Last Updated:January 22, 2025, 22:44 IST
ट्रंप ने पुतिन को चेतावनी दी कि यूक्रेन जंग खत्म नहीं हुई तो रूस पर भारी टैक्स और प्रतिबंध लगाए जाएंगे। ट्रंप ने रूस से समझौता करने की अपील की और कहा कि वह रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते।
डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को कड़ी चेतावनी दी है. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने पुतिन को रूस पर भारी टैक्स की चेतावनी दी.
- ट्रंप ने रूस से यूक्रेन जंग खत्म करने की अपील की.
- पुतिन ने ट्रंप के साथ संवाद के लिए इच्छा जताई.
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर यूक्रेन में चल रही जंग को खत्म करने के लिए समझौता नहीं किया गया, तो रूस पर भारी टैक्स, टैरिफ और प्रतिबंध लगाए जाएंगे. ट्रंप ने अपने सोशल नेटवर्क ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि ‘अगर हम जल्द ही समझौता नहीं करते हैं, तो मुझे रूस से अमेरिका और अन्य देशों को बेची जाने वाली किसी भी चीज पर भारी टैक्स, टैरिफ और प्रतिबंध लगाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा.’
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते. ट्रंप ने कहा कि वह रूसी लोगों से प्यार करते हैं और पुतिन के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि ‘हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि रूस ने हमें द्वितीय विश्व युद्ध जीतने में मदद की थी, जिसमें लगभग 60,000,000 लोगों की जान गई थी. यह सब कहने के बाद, मैं रूस, जिसकी अर्थव्यवस्था विफल हो रही है, और राष्ट्रपति पुतिन पर एक बड़ा उपकार करने जा रहा हूं. अब समझौता करें और इस बेतुके युद्ध को रोकें! यह केवल और बदतर होता जाएगा.’
पुतिन जल्द करें समझौता
यह जंग अगले महीने तीन साल पूरा कर लेगी. रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था. इस जंग में हजारों लोग मारे गए हैं और पश्चिमी सहायता के अरबों डॉलर की मदद के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है. सोमवार को पुतिन पर असामान्य रूप से आलोचनात्मक टिप्पणियों में ट्रंप ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति समझौता नहीं करके रूस को नष्ट कर रहे हैं. नए अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही पदभार संभालने के तुरंत बाद जंग को तत्काल खत्म कराने का वादा किया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि ‘आइए इस युद्ध को खत्म करें, जो कभी शुरू नहीं होता अगर मैं राष्ट्रपति होता!’
‘डरे हुए हैं लोग…’ इस बिशप ने सुनाई ऐसी खरी-खरी बात, भड़क गए डोनाल्ड ट्रंप, वायरल हुआ भाषण
ट्रंप के वादों पर पुतिन की प्रतिक्रिया
पुतिन ने सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले उन्हें बधाई दी और कहा कि रूस यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए ‘संवाद के लिए खुला’ है. हालांकि रूस ट्रंप के वादों को लेकर संदेह में है, लेकिन उसने उनके प्रशासन के साथ समाधान के लिए बातचीत करने की इच्छा जताई है. पुतिन ने टेलीविजन पर अपने बयान में कहा कि ‘हम भी नए अमेरिकी प्रशासन के साथ यूक्रेनी संघर्ष पर संवाद के लिए खुले हैं.’
January 22, 2025, 22:35 IST
‘यूक्रेन से जंग रोको, वरना…’ खूब एक्शन में ट्रंप,पुतिन को दे दी खुली चेतावनी
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News