Last Updated:February 12, 2025, 11:16 IST
Israel-Hamas War News: इजरायल और हमास के बीच जंग फिर भड़क सकती है. हमास और इजरायल के बीच सीजफायर खत्म होने की कगार पर है. अमेरिका ने हमास को बंधकों की रिहाई के लिए शनिवार तक का समय दिया है. वरना गाजा पट्टी में …और पढ़ें
अमेरिका और इजरायल के खिलाफ हमास का सीधा युद्ध: ट्रंप की चेतावनी
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने हमास को बंधकों की रिहाई के लिए शनिवार तक का समय दिया.
- बंधकों की रिहाई न होने पर गाजा पट्टी में सीजफायर समाप्त होगा.
- ट्रंप की चेतावनी से युद्ध की संभावना बढ़ी.
Israel-Hamas war: हमास पर अब अमेरिका का कहर टूटेगा. अब हमास का इजरायल के साथ-साथ अमेरिका संग सीधा युद्ध होगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को धमका दिया. उन्होंने शनिवार तक बंधकों की रिहाई न करने पर गाजा पट्टी में सीजफायर समाप्त करने की धमकी दी. इतना ही नहीं, अमेरिका ने फिलिस्तीन शरणार्थियों को स्वीकार न करने पर मिस्र और जॉर्डन की सहायता रोकने के संकेत दिए. दरअसल, हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन इजराइल पर लगाया है. साथ ही 15 फरवरी को बंधकों की रिहाई की योजना को स्थगित करने की घोषणा की. हमास का मानना है कि इजरायल युद्ध विराम की शर्तों को पूरी तरह से नहीं मान रहा है. हमास ने कहा कि अगर इजरायल युद्ध विराम शर्तों को कड़ाई से लागू नहीं करता तो इसके संकेत के तौर पर 15 फरवरी को बंधकों की रिहाई हमास नहीं करेगा.
हमास की इस घोषणा पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप गुस्से से लाल हो गए. राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ-साफ कह दिया कि अगर शनिवार दोपहर तक बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो अमेरिका युद्ध विराम समझौता नहीं मानेगा. मैं खुद कहूंगा कि युद्ध विराम रद्द कर दो. इसके बाद तबाही आएगी. सबकुछ खत्म हो जाएगा. इजरायल इसे पूरी तरह खत्म कर देगा. ट्रंप ने हमास को शनिवार दोपहर 12 बजे तक का वक्त दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बैजामिन नेतन्याहू ने अपने टॉप अधिकारियों संग बैठक की है. साथ ही इजराइल ने अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाकर वर्तमान हालातों की सुरक्षा समीक्षा की.
अमेरिका भी जंग में कूदेगा?
माना जा रहा है कि अगर शनिवार दोपहर तक हमास बंधकों को छोड़ने में आनाकानी करता है तो युद्ध एक बार फिर शुरू हो सकता है. अमेरिका इस युद्ध में इस बार पूरी तरह और खुलकर इजराइल का साथ देगा. यह भी संभव है कि अमेरिका के जहाज स्वयं ही हमास पर आक्रमण कर दें. उधर जॉर्डन और मिस्र को लेकर भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने कड़ा रुख अपनाया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने फिलीस्तीन शरणार्थियों के मुद्दे को लेकर संकेत दिया है कि यदि जॉर्डन और मिस्र गाजा पट्टी से स्थानांतरित फिलिस्तीनियों को स्वीकार करने से इनकार करते हैं तो वह इन दोनों देशों की सहायता रोक सकते हैं
गाजा पर कंट्रोल करना चाहते हैं ट्रंप
यहां ध्यान देने वाली बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बंधकों की रिहाई के बाद अमेरिका गाजा पट्टी को अपने कब्जे में ले सकता है. इसके साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिका में भी बैठक के दौरान यह संकेत दिए थे कि युद्ध विराम की स्थिति में हमास के बड़े सरगनाओ को गाजा पट्टी से निर्वासित होकर दूसरे देश में जाना पड़ेगा. फिलहाल अब गेंद पूरी तरह से हमास के पाले में है. यह उसके ऊपर है कि वह युद्ध चाहता है या शांति.
Delhi,Delhi,Delhi
February 12, 2025, 11:16 IST
अब गाजा में अमेरिका बरसाएगा बम? हमास को डोनाल्ड ट्रंप ने धमकाया, जानिए वजह
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News