नई दिल्ली: जब से डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने हैं तब से वह अपने फैसले को लेकर चर्चा में हैं. खासकर अपने टैक्स लगाने के फैसले से वह आमिर खान की फिल्म लगान के अंग्रेज की याद दिलाते हैं. जिसमें अंग्रेज का डॉयलाग है… दोगुना टैक्स लगाउंगा. हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने भारत को ही चेतावनी दे डाली है. ट्रंप ने भारत द्वारा कुछ अमेरिकी उत्पादों के आयात पर लगाए गए “उच्च टैक्स” के प्रतिशोध में पारस्परिक टैरिफ लगाने के अपने इरादे को दोहराया है.
ट्रंप ने सोमवार को कहा कि “पारस्परिक. यदि वे हम पर टैक्स लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाते हैं. वे हम पर टैक्स लगाते हैं. हम उन पर टैक्स लगाते हैं. और वे हम पर टैक्स लगाते हैं. लगभग सभी मामलों में, वे हम पर टैक्स लगा रहे हैं, और हम उन पर कर नहीं लगा रहे हैं.” उन्होंने चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की. ट्रंप ने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं जो कुछ अमेरिकी उत्पादों पर उच्च टैरिफ लगाते हैं.
पढ़ें- कौन हैं जस्टिस जुआन मर्चेन, जिन्होंने ट्रंप को दिया जोर का झटका, राष्ट्रपति से भी नहीं डर रहे
ट्रंप ने भारत को क्यों दी चेतावनी
ट्रंप ने मार-ए-लागो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पारस्परिक शब्द महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर कोई हमसे शुल्क लेता है – भारत, हमें अपने बारे में बात करने की ज़रूरत नहीं है – अगर भारत हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेता है, तो क्या हम उनसे इसके लिए कुछ भी नहीं लेते हैं? आप जानते हैं, वे एक साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें एक साइकिल भेजते हैं. वे हमसे 100 और 200 शुल्क लेते हैं. भारत बहुत अधिक शुल्क लेता है. ब्राज़ील बहुत अधिक शुल्क लेता है. अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं, तो यह ठीक है, लेकिन हम उनसे वही शुल्क लेंगे.”
एक सवाल के जवाब में, वाणिज्य सचिव पद के लिए उनके पसंदीदा हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि “पारस्परिकता” एक ऐसी चीज है जो ट्रंप प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण विषय होने जा रहा है. उन्होंने कहा, “आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करते हैं, आपको वैसा ही व्यवहार की उम्मीद करनी चाहिए.”
Tags: Donald Trump
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 06:05 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News