ट्रंप की एक धमकी से ह‍िला ब्रिक्‍स, टारगेट पर रूस-चीन, लेकिन भारत भी चपेट में

0
11
ट्रंप की एक धमकी से ह‍िला ब्रिक्‍स, टारगेट पर रूस-चीन, लेकिन भारत भी चपेट में

वॉशिंगटन. अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक कड़ी चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने ब्रिक्स देशों से मांग की कि वे नई मुद्रा बनाने या अमेरिकी डॉलर के स्थान पर किसी अन्य मुद्रा को समर्थन देने से बचें, नहीं तो उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर ट्रंप ने कहा, “हम इन देशों से यह वचन चाहते हैं कि वे ना तो एक नई ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे, और ना ही कोई अन्य मुद्रा को अमेरिकी डॉलर के स्थान पर समर्थन देंगे. अगर ऐसा होता है तो उन्हें ना सिर्फ 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा, बल्कि अमेरिकी बाजार में अपने सामान की बिक्री को भी अलविदा कहना पड़ेगा.”

उन्होंने यह भी कहा, “वह एक और ‘मूर्ख’ ढूंढ सकते हैं. इसकी कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा, और जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा उसे अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए.” यह बयान उन अफवाहों के बीच आया है जिनमें कहा जा रहा था कि ब्रिक्स देशों के सदस्य अमेरिकी डॉलर के बजाय एक नई साझा मुद्रा या अन्य विकल्प पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप का यह बयान वैश्विक अर्थव्यवस्था और अमेरिका की मुद्रा नीति पर महत्वपूर्ण असर डाल सकता है.

गौरतलब है कि ब्रिक्स देशों ने अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में डॉलर के बजाय अन्य विकल्पों पर विचार करने की संभावना जताई थी. हालांकि, ट्रंप के इस बयान ने एक नई बहस छेड़ दी है, जिसमें वैश्विक मुद्रा प्रणाली और अमेरिका के प्रभाव पर सवाल उठ रहे हैं.

अभी पिछले महीने ही रूस के कजान में 2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जो कि सोलहवां वार्षिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन था, यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन था जिसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात सदस्य के रूप में शामिल हुए. 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में इन देशों का संगठन एंट्री हुई थी. पीएम नरेंद्र मोदी की इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी हुई.

Tags: China, Donald Trump, Narendra modi, Russia, Vladimir Putin, Xi jinping

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here