अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव कौन जीतेगा? पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. कुछ सर्वेक्षणों में कमला हैरिस को बढ़त दिखाई जा रही है, तो कुछ में ट्रंप आगे बताए जा रहे हैं. जीत किसकी होगी, ये तो अभी नहीं कहा जा सकता, लेकिन यूज18 के पोल रेटिंग ट्रैकर से वोटर्स का मूड पता चला है. आइए जानते हैं कि अमेरिकी मतदाताओं का रुझान किस ओर है.
कमला हैरिस को जुलाई के आखिर में राष्ट्रपति जो बाइडन का उत्तराधिकारी माना जाने लगा. 24 जुलाई को हुए सर्वे में उनकी लोकप्रियता ट्रंप के लगभग बराबर थी. तब ट्रंप को 44.04% वोट मिलते नजर आ रहे थे, जबकि कमला हैरिस को 44.87% वोट. लेकिन इसके बाद कमला हैरिस ने गजब की छलांग लगाई. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली गई. वोटर्स का उन पर भरोसा बढ़ता दिखा. ठीक एक महीने बाद 24 अगस्त को कमला हैरिस वोटिंग परसेंट के मामले में ट्रंप को पछाड़ते हुए काफी आगे निकल गईं. उस वक्त ट्रंप को 43.75 % वोट मिल रहे थे, जब कि कमला हैरिस उनसे लगभग 3 परसेंट ज्यादा वोट लेकर 47.18% पर पहुंच गईं. ये वो वक्त था, जब बाइडन ने उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए सबसे शानदार कैंडिडेट बताया.
पिछड़ते नजर आ रहे ट्रंप
इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता बढ़ी, लेकिन कमला हैरिस की पॉपुलैरिटी में कमी नहीं आई. दोनों के बीच लगभग 3% वोटों का अंतर बना रहा. 7 सितंबर को डोनाल्ड ट्रंप को 45.17 % वोट मिलते नजर आ रहे थे, तो कमला हैरिस को 48.16% . इससे साफ पता चलता है कि अगर एक फीसदी ट्रंप की लोकप्रियता बढ़ी है, तो कमला हैरिस की भी. एक दिन पहले यानी 15 सितंबर को पोल रेटिंग ट्रैकर में डोनाल्ड ट्रंप को 45.43 % लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा था, जबकि कमला हैरिस उनसे लगभग 3 फीसदी आगे 48.07% वोटों के साथ जीतती नजर आ रही थीं.
कमला हैरिस कैसे ट्रंप पर भारी पड़ रहीं
दिन डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस
Jul 24 44.04 44.87
Jul 31 43.51 44.72
Aug 14 43.56 46.16
Aug 21 43.72 46.98
Aug 28 43.85 47.33
Sep 4 44.77 47.77
Sep 11 45.70 48.07
Sep 15 45.43 48.07
Tags: Donald Trump, Kamala Harris, US President, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 16:10 IST