Last Updated:June 06, 2025, 05:01 IST
Donald Trump vs Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और Tesla के सीईओ एलन मस्क की ‘दोस्ती’ में दरार आ गई है. दोनों खुले मंच से एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की ‘दुश्मनी’ अब खुले मैदान में (File Photo)
हाइलाइट्स
- ट्रंप और मस्क के बीच तनाव बढ़ा.
- ट्रंप ने मस्क की सरकारी सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी.
- मस्क ने ट्रंप पर एपस्टीन फाइल्स में शामिल होने का आरोप लगाया.
वाशिंगटन: अमेरिकी राजनीति में इन दिनों एक हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब आमने-सामने हैं. कभी एक-दूसरे के प्रशंसक रहे दोनों अब खुलकर सार्वजनिक मंचों पर हमला बोल रहे हैं. ट्रंप ने मस्क को खुलेआम धमकी दी है कि उनके सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी खत्म की जा सकती हैं, वहीं मस्क ने ट्रंप पर एपस्टीन फाइल्स में शामिल होने का सनसनीखेज आरोप जड़ दिया है. आइए समझते हैं इस टकराव की पूरी कहानी.
ट्रंप vs मस्क: झगड़े की शुरुआत कैसे हुई?
ट्रंप को यह आलोचना नागवार गुजरी. उन्होंने तुरंत मस्क को सार्वजनिक रूप से जवाब देते हुए कहा कि वे इस व्यवहार से बहुत निराश हैं. उन्होंने दावा किया कि एलन मस्क को इस बिल के हर पहलू की जानकारी थी और उन्होंने पहले कभी इस पर आपत्ति नहीं जताई.
ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क को तभी दिक्कत हुई जब उन्हें पता चला कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में कटौती की जा रही है, जिससे उनकी कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान होगा. उन्होंने मस्क को एहसान फरामोश बताया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे उनके सरकारी ठेके और सब्सिडी खत्म कर देंगे. ट्रंप के इन बयानों के बाद टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट आई और एक ही दिन में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 150 अरब डॉलर घट गया.
मस्क ने ट्रंप के दावे को झूठा बताते हुए कहा कि उन्हें यह बिल कभी दिखाया ही नहीं गया था. उन्होंने कहा कि ट्रंप अब झूठ फैला रहे हैं और इस तरह की राजनीति से नुकसान सिर्फ जनता को होगा. मस्क ने यहां तक कहा कि अगर वे न होते तो ट्रंप चुनाव हार चुके होते और डेमोक्रेट्स संसद के दोनों सदनों में बहुमत में होते. उन्होंने ट्रंप पर कृतघ्नता का आरोप लगाया.
False, this bill was never shown to me even once and was passed in the dead of night so fast that almost no one in Congress could even read it!
— Elon Musk (@elonmusk) June 5, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News