ट्रंप ने अब चीन से मांगी मदद,रूस-यूक्रेन जंग रोकने लिए पुतिन को समझाएं जिनपिंग

Must Read

वाशिंगटन. बार-बार चीन पर अटैक करने वाले अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से ही गुहार लगाई है. सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद ट्रंप ने साफ कहा कि रूस को अब ये समझ में आ जाना चाहिए कि उसकी और ईरान की हालत कमजोर है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को समझाने में चीन मदद कर सकता है. ट्रम्प ने कहा कि ‘मैं व्लादिमीर पुतिन को अच्छी तरह जानता हूं. यह उनके लिए कार्रवाई करने का वक्त है. चीन इसमे मदद कर सकता है. दुनिया इंतजार कर रही है.’

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि रूस और ईरान अभी कमजोर स्थिति में हैं. एक तो यूक्रेन की जंग और दूसरे खराब इकोनॉमी के कारण. दूसरी ओर इजरायल जंग में सफलता हासिल कर रहा है. इसी तरह जेलेंस्की और यूक्रेन एक समझौता करना चाहेंगे और पागलपन को रोकना चाहेंगे. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने पुतिन को अपने मैसेज में सीरिया के गृहयुद्ध का भी जिक्र किया. जिन्होंने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का समर्थन किया था. ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन में अपने युद्ध के कारण रूस ने सीरिया में सभी रुचि खो दी है.

रूस और ईरान दोनों कमजोर
ट्रम्प ने यह भी कहा कि रूस और ईरान दोनों अपने चल रहे युद्धों के कारण कमजोर हो गए हैं. ट्रम्प ने कहा कि “असद चला गया है. वह अपने देश से भाग गया है. व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व में उसके रक्षक रूस अब उसे बचाने में रुचि नहीं रखता था. रूस के वहां होने का कोई कारण ही नहीं था. यूक्रेन के कारण सीरिया में उनकी सारी रुचि खत्म हो गई. यूक्रेन की जंग में करीब 600,000 रूसी सैनिक घायल या मारे गए हैं. ये एक ऐसा युद्ध है जो कभी शुरू नहीं होना चाहिए था.

Syria War: असद के तख्‍तापलट का ‘ह‍िजबुल्‍लाह कनेक्‍शन’, 6 महीने में कैसे हुआ अंत? जान‍िए इनसाइड स्‍टोरी

सीरिया में गड़बड़ी के हालात
इससे पहले शनिवार को ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिका को सीरिया से दूर रहना चाहिए, उन्होंने उसे “गड़बड़” जगह कहा था. ट्रम्प ने कहा था कि “सीरिया एक गड़बड़ी के हालात में है, लेकिन वो हमारा दोस्त नहीं है, और अमेरिका को इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए. यह हमारी लड़ाई नहीं है. इसे चलने दें. इसमें शामिल न हों.

Tags: Donald Trump, Syria war, Vladimir Putin

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -