Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने कटीले बयान को लेकर चर्चा में हैं. डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को ट्रोल किया है. इस बार उन्होंने ट्रूडो को ‘कनाडा के महान राज्य के गवर्नर’ (Governor Justin Trudeau of the Great State of Canada) कहकर संबोधित कर दिया. ट्रम्प का यह तंज उनके उस बयान के चंद दिनों के भीतर आया है जब उन्होंने ‘कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने’ की बात कही थी.
ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर यह टिप्पणी की है. उन्होंने लिखा, ग्रेट स्टेट कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करके बहुत अच्छा लगा. यह टिप्पणी फ्लोरिडा में ट्रूडो के साथ उनके मार-ए-लागो एस्टेट में डिनर करने के एक सप्ताह से भी अधिक समय बाद आई है.
25 फीसदी टैक्स ठोकने की कही थी बात..
ट्रम्प ने धमकी दी थी कि जब तक वे प्रवासियों और ड्रग्स की आवाजाही को नहीं रोकेंगे, वे कनाडा और मैक्सिको से अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी तरह के प्रॉडक्ट्स पर 25% टैक्स ठोक देंगे. डिनर में तब कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक भी शामिल थे. बाद में उन्होंने कहा कि ट्रंप ने यह टिप्पणी मजाक में की थी.
ट्रंप के साथ काम करना होगा चुनौतीपूर्ण, बोले ट्रूडो
हैलिफैक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप के साथ काम करना इस बार ‘थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण’ होगा क्योंकि ट्रंप की टीम इस बार बहुत स्पष्ट विचारों के साथ आ रही है कि वे तुरंत क्या करना चाहते हैं. ऐसा 2016 में उनकी पहली चुनावी जीत के बाद नहीं था. (एजेंसियों से इनपुट)
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 17:18 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News