शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप पर आया बड़ा संकट, सदमे में पूरी रिपब्लिकन पार्टी

Must Read

हाइलाइट्स

डोनाल्ड ट्रंप को 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी.ट्रंप पर अश्लील फिल्म स्टार को पैसे देने का आरोप है.ट्रंप ने आरोपों से इनकार किया है, इसे राजनीतिक साजिश बताया है.

नई दिल्ली: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं. पिछले साल चुनाव जीतने के बाद वह जनवरी में व्हाइट हाउस में प्रवेश करेंगे. लेकिन इससे ठीक पहले उनपर बड़ा संकट आ गया है. इस संकट से उनकी रिपब्लिकन पार्टी सदमें में है. सबके मन में बस एक ही सवाल है कि आगे क्या होग. दरअसल एक न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क में उनके चुप रहने के पैसे के मामले में 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. यह आदेश राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से दो सप्ताह से भी कम समय पहले आया है.

BBC की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क के न्यायाधीश जुआन मर्चेन ने संकेत दिया कि वह ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माना नहीं देंगे. बल्कि उन्हें “सशर्त रिहाई” देंगे. साथ ही उन्होंने अपने आदेश में लिखा कि राष्ट्रपति-चुनाव सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअल रूप से उपस्थित हो सकते हैं.

पढ़ें- ISIS: हस्ती मिट गई, लेकिन अपने होने का आभास दिलाता रहता है इस्लामिक स्टेट, न्यू ऑरलियंस ट्रक अटैक से कनेक्शन

क्या है ट्रंप की टीम का रुख?
मालूम हो कि ट्रंप ने अपने खिलाफ मामले को खारिज करवाने के लिए राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का उपयोग करने का प्रयास किया था. उनकी टीम ने सजा के साथ आगे बढ़ने के न्यायाधीश के फैसले की आलोचना की और कहा कि इस “कानूनविहीन” मामले को “तुरंत” खारिज कर दिया जाना चाहिए.

ट्रंप को मई में अडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 130,000 अमेरिकी डॉलर के भुगतान से संबंधित व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 गंभीर अपराधों में दोषी ठहराया गया था. ये आरोप उनके पूर्व वकील माइकल कोहेन को प्रतिपूर्ति को छिपाने के प्रयासों से संबंधित थे. जिन्होंने 2016 के चुनाव कैंपेन के अंतिम दिनों में ट्रंप के साथ कथित यौन संबंध के बारे में चुप रहने के लिए वयस्क-फिल्म स्टार को पैसे दिए थे.

आरोप पर क्या कहते हैं ट्रंप?
हालांकि ट्रंप ने राष्ट्रपति-चुनाव के दौरान सभी गलत कामों से इनकार किया है और खुद को निर्दोष बताया है, उनका तर्क है कि यह मामला उनके 2024 के राष्ट्रपति कैंपेन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास था. शुक्रवार को ट्रंप के प्रवक्ता ने न्यायाधीश मर्चेन के सजा आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि यह “विच हंटिंग” का हिस्सा था.

ट्रंप को बताए गए हैं कई उपाय
मामले के खिलाफ अपने लेटेस्ट प्रस्ताव में, ट्रंप ने तर्क दिया था कि यह मामला उनके राष्ट्रपति पद के दौरान उनके ऊपर लटकेगा और शासन करने की उनकी क्षमता को बाधित करेगा. न्यायमूर्ति मर्चेन ने कहा कि उन्हें कई उपायों के बारे में सलाह दी गई है, जिन्हें वे अपना सकते हैं. इससे राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय आपराधिक मामले से विचलित होने के बारे में ट्रंप की चिंताओं को कम किया जा सकता है. उनके विकल्पों में 78 वर्षीय ट्रंप के 2029 में व्हाइट हाउस छोड़ने तक सजा को स्थगित करना या ऐसी सजा की गारंटी देना शामिल था, जिसमें जेल का समय शामिल न हो. ट्रंप ने शुरू में, और असफल रूप से, तर्क दिया था कि उनके खिलाफ मामला राष्ट्रपति प्रतिरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है.

Tags: Donald Trump, World news

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -