Last Updated:April 08, 2025, 06:07 IST
Donald Trump Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को 24 घंटे में फैसला वापस लेने की धमकी दी, अन्यथा 94% टैक्स लगाएंगे. चीन ने 34% जवाबी टैक्स लगाया था. ट्रंप इसे राष्ट्रवाद की लड़ाई मानते हैं.
अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर ने अब बेहद खतरनाक मोड़ ले लिया है. (फाइल)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने चीन को 24 घंटे में फैसला बदलने की धमकी दी.
- चीन पर 94% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी.
- ट्रंप ने इसे राष्ट्रवाद की लड़ाई बताया.
अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर ने अब बेहद खतरनाक मोड़ ले लिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को अब खुली धमकी दी है कि ‘अगर 24 घंटे में चीन ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो हम उस पर 94% टैक्स लगा देंगे.’
ट्रंप ने यह बयान चीन की तरफ अमेरिका पर 34 प्रतिशत का जवाबी टैक्स लगाए जाने के महज 48 घंटे के भीतर दिया. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, जिसे चीन ने तत्काल पलट कर जवाबी टैरिफ के रूप में इतना ही टैरिफ अमेरिका पर ठोक दिया. अब ट्रंप ने इसमें और 50 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है, जिससे कुल अमेरिकी टैरिफ चीन के खिलाफ 84 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने पहले से लागू 10 प्रतिशत के वैश्विक टैरिफ को भी जोड़ा है, जिससे चीन पर कुल मिलाकर 94 प्रतिशत टैरिफ लागू होने जा रहा है.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News