ट्रंप के टैरिफ से हाहाकार, अमेरिकी बाजार की लगी लंका, कोरोना काल वाला हाल, जानिए कितना पैसा स्वाहा?

0
3
ट्रंप के टैरिफ से हाहाकार, अमेरिकी बाजार की लगी लंका, कोरोना काल वाला हाल, जानिए कितना पैसा स्वाहा?

Last Updated:April 04, 2025, 06:53 IST

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान से अमेरिकी बाजार में हाहाकार मच गया है. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है, जिससे वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ गई है. S&P 500 कंपनियों का 2.4 ट्रिलि…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी बाजार में हाहाकार मच गया है.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से बाजार को तगड़ा झटका लगा है. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति से मंदी की आशंका गहरा गई है. 2 अप्रैल के टैरिफ फैसले से अमेरिकी शेयर बाजार धड़ाम हो गए. अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली. वॉल स्ट्रीट के बेंचमार्क इंडेक्स 2020 के बाद से एक ही दिन में सबसे बड़े प्रतिशत नुकसान के साथ बंद हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाए जाने के बाद ट्रेड वार और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका फैल गई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टफ टैरिप ने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया. चीन-पाकिस्तान से लेकर गरीब एशियाई देशों में भी हाहाकार है. टैरिफ कांड से दुनियाभर में मंदी की आशंका पैदा हो गई है. इसके चलते अमेरिका के प्रमुख शेयर बाजारों में गुरुवार को 2020 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. वहीं डॉलर में भी गिरावट आई है.

दरअसल, निवेशकों ने शेयर बाजारों से पैसा निकालकर बॉन्ड और येन जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगहों पर लगाना शुरू कर दिया है. एसएंडपी 500 कंपनियों का शेयर बाजार मूल्य 2.4 ट्रिलियन डॉलर घट गया. इसका मतलब है S&P 500 कंपनियों के शेयर से 2.4 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा हो गए. यह 16 मार्च 2020 को कोरोना वायरस महामारी के बाद से एक दिन का सबसे बड़ा नुकसान है.

homeworld

ट्रंप के टैरिफ से US बाजार की लगी लंका, कोरोना काल वाला हाल, कितना पैसा स्वाहा

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here