‘हमको चोट लगी, हमसे ज्यादा चीन को लगी’, लुटे-पिटे पहलवान जैसे खिसिया रहे ट्रंप

0
3
‘हमको चोट लगी, हमसे ज्यादा चीन को लगी’, लुटे-पिटे पहलवान जैसे खिसिया रहे ट्रंप

Last Updated:April 05, 2025, 19:47 IST

Trump Tariff War: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर अभी शुरुआती दौर में है, मगर उसका असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है. ट्रंप का मानना है कि उनके कदम से अमेरिका को जितना नुकसान हो रहा…और पढ़ें

2 अप्रैल से शुरू हुआ ट्रंप का टैरिफ वॉर. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति का बचाव किया.
  • ट्रंप का दावा- टैरिफ से चीन पर अमेरिका से ज्यादा असर पड़ा.
  • चीन ने अमेरिका पर 34% जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की.

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने विवादास्पद टैरिफ नीति का बचाव किया है. शनिवार को ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में चीन को अमेरिका से कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है. यह बयान तब आया जब अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई और वैश्विक मंदी की आशंका गहराने लगी. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘चीन को अमेरिका से ज्यादा चोट पहुंची है, तुलना ही नहीं की जा सकती. कई देश, खासतौर से चीन, लंबे समय से हमारे साथ बेहद गलत व्यवहार कर रहे हैं. हम पहले तक एक कमजोर ‘थप्पड़ खाने वाला पोस्ट’ (whipping post) थे, लेकिन अब नहीं. हम नौकरियों और कारोबारों को फिर से अमेरिका ला रहे हैं. अभी तक 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश वापस आया है, और ये तेजी से बढ़ रहा है. यह एक आर्थिक क्रांति है और हम जीतेंगे!

अमेरिका के जवाब में चीन ने भी ठोका टैरिफ

ट्रंप का यह बयान चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें बीजिंग ने 10 अप्रैल से अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर 34% जवाबी टैरिफ लगाने की बात कही है. यह कदम ट्रंप द्वारा चीन से आने वाले सामान पर 34% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले के जवाब में उठाया गया है.

चीन के स्टेट काउंसिल टैरिफ कमीशन ने अमेरिकी निर्णय को ‘एकतरफा दबाव डालने वाली कार्रवाई’ बताते हुए इसकी तीखी आलोचना की. आयोग ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों का उल्लंघन है और चीन के वैध हितों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है.

ट्रंप ने बीजिंग की प्रतिक्रिया को कमजोरी का संकेत बताया और दावा किया कि चीन उनकी टैरिफ घोषणा के बाद घबरा गया है. उन्होंने कहा, ‘यह आसान नहीं होगा, लेकिन इसका नतीजा ऐतिहासिक होगा. अमेरिका फिर से महान बनेगा!’

homeworld

‘हमको चोट लगी, हमसे ज्यादा चीन को लगी’, लुटे-पिटे पहलवान जैसे खिसिया रहे ट्रंप

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here