Last Updated:April 01, 2025, 17:00 IST
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते शेयर मार्केट गिर रहा है और उनकी अप्रूवल रेटिंग भी घट रही है. हार्वर्ड CAPS/हैरिस सर्वे के अनुसार, ट्रंप की नीतियों से असंतोष बढ़ रहा है और मंदी की संभावना है.
डोनाल्ड ट्रंप की रेटिंग गिर रही है. (File/Reuters)
हाइलाइट्स
- ट्रंप की टैरिफ नीतियों से शेयर मार्केट गिरा
- ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग 52% से 49% पर आई
- 10 लाख लोग बेरोजगार होने की संभावना
वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की धमकी के बाद शेयर मार्केट धड़ाम होता नजर आ रहा है. 2022 के बाद से वॉल स्ट्रीट के लिए सबसे बुरा समय चल रहा है, लेकिन सिर्फ शेयर मार्केट ही नहीं, बल्कि मंदी के डर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग गिरने लगी है. लेटेस्ट हार्वर्ड CAPS/हैरिस सर्वे के मुताबिक, फरवरी से अब तक कामकाज को लेकर आधे से अधिक मुद्दों पर ट्रंप की रेटिंग गिरी है. अब आधे से कम अमेरिकी उनकी नीतियों से सहमत हैं. ये सर्वे ऐसे समय में आया है जब ट्रंप की आर्थिक और व्यापार नीतियों के प्रति असंतोष बढ़ रहा है.
वहीं उनकी टैरिफ जैसी नीतियों से मुद्रास्फीति बढ़ने की उम्मीद है. बिना वित्तीय समर्थन वाली कर कटौती, बड़े पैमाने पर छंटनी और प्रवासियों पर कार्रवाई मंदी के कारकों में इजाफा कर रही है. इन नीतियों के मिश्रण से स्टैगफ्लेशन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जहां उच्च मुद्रास्फीति के बीच कम वृद्धि बनी रहती है. नवीनतम हार्वर्ड CAPS/Harris सर्वे के मुताबिक, 49 फीसदी पंजीकृत मतदाताओं ने ट्रंप के प्रदर्शन को मंजूरी दी, जो पिछले महीने 52 प्रतिशत थी.
क्या कहते हैं सर्वे?
सर्वे के मुताबिक ट्रंप की स्वीकृति दर्जन भर मुद्दों में से आधे से अधिक पर गिर गई, जिसमें अर्थव्यवस्था और विदेश मामले शामिल हैं. वहीं इमीग्रेशन पर सबसे अच्छी रही. अब 40 प्रतिशत से अधिक मतदाता सोचते हैं कि ट्रंप अपेक्षा से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, जो पिछले महीने से सात अंक ऊपर है. सर्वे के मुताबिक 30 फीसदी सोचते हैं कि वह उम्मीद से बेहतर कर रहे हैं. यह निष्कर्ष ऐसे समय में आए हैं जब आर्थिक इंडिकेटर चेतावनी वाले संकेत दे रहे हैं. ट्रंप के टैरिफ युद्धों के बीच, मूडीज ने चेतावनी दी है कि इस साल देश के मंदी का सामना करने की 40 प्रतिशत संभावना है. अर्थशास्त्रियों ने यह भी चेतावनी दी है कि कम से कम स्टैगफ्लेशन का एक हल्का रूप वास्तविक संभावना है.
10 लाख लोग होंगे बेरोजगार!
ट्रंप जिस हिसाब से सरकारी कर्मचारियों की छंटनी करते रहते हैं और सरकारी कार्यक्रमों को बंद करते रहते हैं, ऐसे में माना जाता है कि वे लगभग 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बेरोजगार कर देंगे. यह देश के इतिहास में बेरोजगारी में सबसे बड़ा एकल जोड़ होगा. प्रोडक्टिविटी में इस तरह की हानि, खाद्य उत्पादन और निर्माण जैसे क्षेत्रों में गिरावट मंदी के दबावों में इजाफा कर सकती है. यह प्रवासियों पर अत्यधिक निर्भर है. इस बीच, टैरिफ भी महंगाई को बढ़ा सकता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News