Donald Trump Tariff News: 2 अप्रैल आते ही पूरी दुनिया का इंतजार खत्म हुआ. अमेरिका ने वह कर दिया, जिसकी पटकथा महीनों से लिखी जा रही थी. जी हां, डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर नए टैरिफ का ऐलान कर दिया. अमेरिका के इस टैरिफ घोषणा से दुनिया में खलबली मच गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरनेशनल व्यापार नीति को लेकर बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने दुनियाभर के कई देशों से आयातित वस्तुओं पर नए टैरिफ का ऐलान कर दिया. ट्रंप ने इसे डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ नाम दिया है. भारत, चीन और पाकिस्तान समेत दुनियाभर के देशों से अमेरिका में पहुंचने वाला सामान पर कितना टैरिफ लगेगा, इसका खुलासा डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है. सबसे अधिक झटका तो चीन और पाकिस्तान को मिला है. डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 34 फीसदी तो पाकिस्तान पर 29 फसदी टैरिफ लगाया है. तो चलिए 10 प्वाइंट में अमेरिका का नया टैरिफ वार समझते हैं.
1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर जवाबी टैरिफ का ऐलान कर दिया है. चीन से आने वाले सामान पर 34%, यूरोपीय यूनियन से आने वाले सामान पर 20% और यूनाइटेड किंगडम से आने वाले सामान पर 10% टैरिफ लगाया गया है. यानी चीन को राष्ट्रपति ट्रंप ने सबसे अधिक झटका दिया है. सबसे कम टैरिफ 10 फसदी है. इस कैटेगरी में कई देश हैं.
2. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम कई देशों को सब्सिडी देते हैं और उन्हें आगे बढ़ाते हैं. उनके बिजनेस को जिंदा रखते हैं. हम ऐसा क्यों कर रहे हैं? मेरा मतलब है, आखिर कब हम यह कहेंगे कि अब तुम खुद के लिए काम करो. यही वजह है कि हमारे घाटे इतने ज्यादा हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में हमारे सिर पर इतना कर्ज चढ़ गया है और अब हम इसे और बर्दाश्त नहीं करने वाले.’
3. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, ‘लगातार चल रहे आर्थिक युद्ध के बीच अमेरिका एकतरफा आर्थिक समर्पण की नीति के साथ आगे नहीं बढ़ सकता. हम कनाडा, मैक्सिको और इतने सारे दूसरे देशों का घाटा नहीं चुका सकते. हम पहले ऐसा करते थे. हम अब ऐसा नहीं कर सकते. हम पूरी दुनिया के देशों का ख्याल रखते हैं. हम उनकी सेना के लिए भुगतान करते हैं. हम हर उस चीज के लिए भुगतान करते हैं जिसका भुगतान उन्हें करना होता है. और फिर जब आप थोड़ा कम करना चाहते हैं, तो वे नाराज हो जाते हैं कि आप अब उनकी देखभाल नहीं कर रहे हैं. लेकिन हमें अपने लोगों की देखभाल करनी होगी और हम सबसे पहले अपने लोगों की देखभाल करने जा रहे हैं. और मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है.’
4. भारत के साथ अब अमेरिका भी चीन से आने वाले सामान पर 34% आयात कर लगाएगा. यूरोपीय यूनियन से आयात पर 20%, दक्षिण कोरियाई उत्पादों पर 25%, जापानी सामान पर 24% और ताइवानी आयात पर 32% कर लगाया जाएगा. राष्ट्रपति ने सभी देशों से आयात पर 10% का मूल आयात कर और उन देशों पर ज्यादा कर लगाने की घोषणा की है जो अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष चलाते हैं.
5. डोनाल्ड ट्रंप ने सभी विदेशी ऑटोमोबाइल पर 25% का टैरिफ लगा दिया. मोटरसाइकिल टैरिफ में असमानता की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका सिर्फ 2.4% टैरिफ लगाता है, जबकि भारत और वियतनाम जैसे देश क्रमशः 70% और 75% की दर से बहुत ज्यादा शुल्क वसूलते हैं.
6. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘इस तरह के भयानक असंतुलन ने हमारे औद्योगिक आधार को तबाह कर दिया है और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है. मैं इस विपत्ति के लिए इन दूसरे देशों को बिल्कुल भी दोष नहीं देता. मैं इसके लिए पूर्व राष्ट्रपतियों और पिछले नेताओं को दोषी मानता हूं जो अपना काम नहीं कर रहे थे… आधी रात से, हम सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ लगाएंगे.’
7. अमेरिका ने ज्यादा टैरिफ किन देशों पर लगाए: कंबोडिया (49 फीसदी), लाओस (48%), मेडागास्कर (47% ), वियतनाम (46%),म्यांमार (बर्मा) (44%), श्रीलंका (44%) , बांग्लादेश (37 फीसदी), सर्बिया (37%), बोत्सवाना (37 फीसदी), थाईलैंड (36 फीसदी), चीन (34 फीसदी), इंडोनेशिया (32%) स्विट्जरलैंड (31%), ताइवान (32 फीसदी), दक्षिण अफ्रीका (30%), पाकिस्तान (29%), ट्यूनीशिया (28%), कजाकिस्तान (27%), भारत (26 फीसदी), मलेशिया (24 फीसदी).
8. अमेरिका ने कम टैरिफ किन देशों पर लगाए: यूरोपी यूनियन (20 फीसदी), जापान (24 फीसदी), साउथ कोरिया (25 फीसदी), मलेशिया (24 फीसदी), कोटे डी आइवर (21%) इजरायल (17 फसदी), फिलीपींस (17 फीसदी), नार्वे (15 फीसदी), जॉर्डन (20 फीसदी), निकारागुआ (18%).
9. 10 फीसदी टैरिफ वाले देश: यूनाइटेड किंगडम, ब्राजील, सिंगापुर, चिली, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, कोलंबिया, पेरू, न्यूजीलैंड, यूएई, डोमिकन गणराज्य, अर्जेंटीना, इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, होंडुरास, मिस्र, सऊदी अरब, अल सल्वाडोर, मोरक्को, त्रिनिदाद और टोबैगो.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News