Agency:News18Hindi
Last Updated:February 02, 2025, 11:29 IST
Donald Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाकर अपने चुनावी वादे पूरे किए. मैक्सिकन सामान पर 25 फीसदी, कनाडा के ज्यादातर सामानों पर 25 फीसदी और ऊर्जा उत्पादों पर 10 फीसदी का टैरिफ ल…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाया. (AP)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको, चीन पर टैरिफ लगाया
- खाद्य पदार्थ, ईंधन, कार, बीयर महंगी होंगी
- टैरिफ से अमेरिकी उपभोक्ताओं पर नकारात्मक असर होगा
वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादों को पूरा करते हुए आखिरकार कनाडा, चीन और मैक्सिको के खिलाफ टैरिफ लगा दिया है. ट्रंप का कहना है कि यह कदम फेंटेनाइल नाम के ड्रग्स और अवैध आप्रवासियों को अमेरिका में आने से रोकने के लिए उठाया गया है. कनाडा और मैक्सिको के साथ में अमेरिका की सीमा लगती है, जिसके जरिए अमेरिका में अवैध प्रवासी पहुंचते हैं. मंगलवार से यह टैरिफ प्रभावी होगा. मैक्सिको के सभी सामानों पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा. कनाडा के ज्यादातर सामानों पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा, लेकिन कच्चे तेल जैसे ऊर्जा संसाधनों पर यह सिर्फ 10 फीसदी होगा. चीन के सामानों पर 10 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स लगाया गया है.
अमेरिकी अर्थशास्त्रियों ने चेतावनी दी है कि ये कदम अमेरिकी व्यवसायों और उपभोक्ताओं पर नकारात्मक असर डालेंगे. आइए जानें अमेरिका में कौन सी चीजों का दाम अब आसमान छुएगा. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक लोयोला मैरीमाउंट यूनिवर्सिटी में वित्त और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर सुंग वोन सोहन ने कहा, ‘उपभोक्ताओं की स्थिति बदतर होने वाली है.’ उन्होंने कहा, ‘जब टैरिफ की बात होती है तो यह एक आर्थिक युद्ध है और युद्ध में कोई हारता है.’ जिन तीन देशों पर टैरिफ लगा है उनसे अमेरिका का एक तिहाई आयात होता है. इन देशों से सब्जियां, मांस, गैस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, कपड़े, लकड़ी और अल्कोहल शामिल हैं.
अमेरिका में ये चीजें होंगी महंगी
- खाद्य पदार्थ: मैक्सिको और कनाडा अमेरिका को फल, सब्जियां, अनाज, मांस और पोल्ट्री जैसे खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करते हैं. USDA के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अमेरिका ने मेक्सिको से 46 अरब डॉलर के कृषि उत्पाद का आयात किया.इसमें 8.3 अरब डॉलर की ताजी सब्जियां, 5.9 अरब डॉलर की बीयर और 5 अरब डॉलर की डिस्टिल्ड स्पिरिट शामिल है. 9 अरब डॉलर के ताजे फल आयात होते हैं. इसमें एवोकाडो का हिस्सा 3.1 अरब डॉलर है. ट्रंप के टैरिफ से खाद्य की कीमतें बढ़ सकती हैं.
- ईंधन: अमेरिका सबसे ज्यादा ईंधन कनाडा से आयात करता है. हर साल 97 अरब डॉलर का तेल और गैस कनाडा से अमेरिका आता है. यही कारण है कि ट्रंप ने ऊर्जा उत्पादों पर सिर्फ 10 फीसदी का टैरिफ लगाया है. इस कारण गैसोलीन की कीमतें प्रभावित होंगी.
- कार और ऑटो पार्ट्स: मैक्सिको से अमेरिका को 87 अरब डॉलर के मोटर वाहन और 64 अरब डॉलर के पार्ट्स आयात होते हैं. कनाडा से भी अमेरिका को 34 अरब डॉलर मूल्य के वाहन आयात होते हैं. पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स की वरिष्ठ फेलो मैरी लवली ने कहा कि ऑटो सेक्टर नए टैरिफ को लेकर परेशान है. अमेरिकी कार कंपनियां मैक्सिको में कम वेतन वाले श्रमिकों को काम पर रखकर अपनी लागत को कम रखने में सक्षम रही हैं. संभव है कि अब ये कंपनियां अपना प्रोडक्शन किसी और देश में शिफ्ट करें. ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में कार की कीमतें बढ़ने वाली हैं.
- स्टील: अमेरिका हर साल लाखों टन स्टील की खपत करता है. कनाडा और मैक्सिको अमेरिका को स्टील के सबसे बड़े निर्यातक हैं. 2018 में ट्रंप ने 25 फीसदी का टैक्स लगाया था.
- बीयर और शराब: बीयर और शराब ऐसी चीजें हैं, जिनकी खपत कम नहीं होने वाली. अमेरिका 5.69 अरब डॉलर के बीयर और 4.81 अरब डॉलर की शराब मैक्सिको से आयात करता है. अमेरिका में टकीला और अन्य शराब के दामों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मैक्सिको से आयात होने वाली कोरोना बीयर जैसे ब्रांड का दाम अमेरिका में बढ़ सकता है.
- निर्माण सामग्री और फर्नीचर: अमेरिका में ज्यादातर घर लकड़ियों से बने होते हैं. निर्माण उद्योग से जुड़ी लकड़ियों का 30 फीसदी हिस्सा कनाडा से आता है. इसके अलावा अन्य कच्चा माल भी मैक्सिको और कनाडा से आते हैं. इस कारण अमेरिका में घर बनाने की लागत बढ़ सकती है.
- खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक सामान: पिछले साल चीन से आयात होने वाली वस्तुओं में इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा हैं. इसमें सेलफोन, टीवी, लैपटॉप, वीडियो गेम कंसोल, मॉनिटर और अन्य सामान हैं . घरेलू सामान का भी आयात चीन से होता है, जिसमें खिलौने और जूते-चप्पल शामिल हैं. फुटवियर डिस्ट्रीब्यूटर्स एंड रिटेलर्स ऑफ अमेरिका के अनुसार देश के 99 फीसदी जूते आयात होते हैं. अमेरिका में बिकने वाले 56 फीसदी जूते चीन से आते हैं. स्पोर्ट्स से जुड़े ज्यादातर सामान भी चीन से आता है. ट्रंप के टैरिफ से यह सभी चीजें महंगी होंगी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 02, 2025, 11:27 IST
ट्रंप के टैरिफ से खून के आंसू रोएगा अमेरिका, सब्जी से लेकर बीयर हो जाएगी महंगी
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News