लेना एक न देना दो, फिर भी भारत-पाकिस्तान सीज़फायर का क्रेडिट लेने से बाज नहीं आ रहे डोनाल्ड ट्रंप

Must Read

Last Updated:May 22, 2025, 10:27 IST

Operation Sindoor Donald Trump: भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य कार्रवाई के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति सीज़फायर का राग आज तक अलाप रहे हैं. आजकल वो जहां भी जा रहे हैं, सिर्फ और सिर्फ एक ही पहाड़ा रट रहे हैं कि मै…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर गाया सीज़फायर वाला राग. (Credit-Reuters)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने भारत-पाक सीज़फायर का श्रेय लिया.
  • भारत ने ट्रंप के दावे को खारिज किया.
  • ट्रंप ने रामाफोसा से मुलाकात में भी सीज़फायर का जिक्र किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ हालिया बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का श्रेय खुद को दिया. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर भड़की हिंसा को व्यापार के जादू से शांत करवाया.

इस दावे को भारत ने बार-बार खारिज़ किया है और डोनाल्ड ट्रंप हैं कि मान ही नहीं रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से उसे बार-बार ‘धन्यवाद’ दिया जा रहा है और डोनाल्ड ट्रंप भी हर जगह पर एक ही पहाड़ा रट रहे हैं. कि मैंने दोनों देशों का झगड़ा सुलझाया है. भले ही मौका ये कहने का हो या न हो, ट्रंप की क्रेडिट खाने की आदत जा ही नहीं रही है.

मुलाकात थी साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति से, याद आ गया ‘सीज़फायर’

ट्रंप ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा के साथ बातचीत के दौरान भी सीज़फायर का राग शुरू कर दिया, ट्रंप ने कहा – ‘अगर आप देखें कि हमने भारत और पाकिस्तान के साथ क्या किया, हमने इसे सुलझा लिया. मुझे लगता है, मैंने इसे व्यापार के रास्ते हल किया’. उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका दोनों देशों के साथ बड़े व्यापारिक सौदों पर काम कर रहा है. ट्रंप ने अपना पुराना पहाड़ा रटते हुए कहा – ‘मैंने उनसे कहा, ‘आप लोग क्या कर रहे हैं?’ और फिर सब ठीक हो गया’. उनके इस बयान ने सुनने वालों को हैरान कर दिया, क्योंकि भारत ने इस दावे की कभी पुष्टि नहीं की.

क्रेडिट खाना कब छोड़ेंगे ट्रंप ?

ट्रंप ने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता से दोनों पक्षों ने संघर्षविराम स्वीकार किया. हालांकि, उनकी बातों में थोड़ा ड्रामा तब आया, जब उन्होंने कहा – ‘किसी को आखिरी गोली तो चलानी थी, लेकिन गोलीबारी और भयंकर होती जा रही थी. हमने उनसे बात की, और मुझे लगता है कि हमने इसे सुलझा लिया. फिर दो दिन बाद कुछ होता है और लोग कहते हैं कि यह ट्रंप की गलती है’.

अजीब बातें कर रहे हैं ट्रंप

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भी घोषणा की थी कि अमेरिका ने दोनों देशों के बीच संघर्षविराम करवाया. इस दावे के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों के जरिए संघर्षविराम तोड़ दिया, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. यह घटना ट्रंप के दावों पर सवाल उठाती है. बातचीत में ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं की तारीफ भी की. उन्होंने कहा पाकिस्तान में कुछ शानदार लोग हैं और बेहतरीन नेता है वहीं को अपना दोस्त बताया. डोनाल्ड ट्रंप का बार-बार सीज़फायर

authorimg

Prateeti Pandey

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

OXBIG NEWS NETWORK में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखें
homeworld

फिर ट्रंप ने लिया ‘सीज़फायर’ का क्रेडिट, रट लिया है एक ही पहाड़ा

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -