Last Updated:January 14, 2025, 12:35 IST
America News: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने बराक ओबामा के साथ अपनी मुलाकात से जुड़े एक स्पूफ वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस नकली वीडियो में वो कमला हैरिस की जमकर खिल्ली उड़ा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
- उन्होंने चुनाव में कमला हैरिस को हराकर जीत दर्ज की.
- ट्रंप ने खुद स्पूफ वीडिया शेयर कर कमला हैरिस का मजाक उड़ाया.
America News: अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. 20 जनवरी 2025 को शपथ लेने से पहले इस वक्त उनका एक स्पूफ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हल्के-फुल्के अंदाज में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि कमला हैरिस को तो कोई भी हरा सकता सकता है. खासबात यह है कि ट्रंप ने खुद इस स्पूफ वीडियो को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए शेयर किया.
डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके राजकीय अंतिम संस्कार में बराक ओबामा से मिले थे. मीडिया कयास लगा रही थी कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई होगी. इसी बीच ट्रंप ने बातचीत का एक स्कूप वीडियो जारी किया. इस वीडिया में उनकी आवाज की नकल के माध्यम से कहा जा रहा है कि कमला हैरिस को कोई भी हरा सकता है. इस वीडियो को एआई की जरिया जनरेट किया गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव जीता है.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 14, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News