Trump ShapathGrahan: डोनाल्‍ड ट्रंप ने ज‍िनपिंग को भेजा शपथग्रहण का न्‍योता, लेकिन क्‍या आएंगे? पुत‍िन की ओर से क्‍या आया जवाब

Must Read

डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होने के ल‍िए अमेर‍िकी प्रशासन की ओर से दुन‍ियाभर के नेताओं को न्‍योता भेजा जा रहा है. चीन के राष्‍ट्रपत‍ि शी ज‍िनपिंग को भी भेजा गया है. रूस के राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन को भेजा गया है या नहीं, इसे लेकर संशय है. लेकिन वहां की मीडिया का दावा है क‍ि अभी तक पुत‍िन को कोई न्‍योता नहीं आया है. लेकिन एक्‍सपर्ट का मानना है क‍ि चीन के राष्‍ट्रपत‍ि ट्रंप के न्‍योते को अस्‍वीकार कर सकते हैं. इसके पीछे टैर‍िफ को लेकर तनाव और कई अन्‍य वजहें ग‍िनाई जा रही हैं. लेकिन अगर ज‍िनपिंग और पुत‍िन दोनों आते हैं, तो यह अमेर‍िका के इत‍िहास में पहली बार होगा.

एक्‍सपर्ट के मुताबिक, ज‍िनपिंग ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे. क्‍योंकि दोनों देशों के बीच भयानक जंग चल रही है. ट्रंप के आने के बाद भी चीन को लेकर अमेर‍िका की नीत‍ियों में कोई बदलाव नहीं होने वाला. ट्रंप की होने वाली प्रेस सच‍िव कैरोलिन लेविट ने कहा, ट्रंप ने 20 जनवरी को शपथग्रहण में शामिल होने के ल‍िए ज‍िनपिंग को न्‍योता भेजा है. लेकिन वाश‍िंंगटन में चीनी दूतावास ने कहा क‍ि उन्‍हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. ज‍िनपिंग और पु‍त‍िन आएंगे या नहीं, इसे लेकर एपी ने कई एक्‍सपर्ट से बात की.

ज‍िनपिंग न आने की वजह
1. अमेर‍िका में पूर्वी एश‍ियाई और प्रशांत मामलों के सहायक विदेश मंत्री रहे डैनी रसेल ने कहा, क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि ज‍िनपिंग उन नेताओं के बीच नजर आएं, जो उन्‍हें फूटी आंख भी देखना पसंद नहीं करते? शी खुद को ऐसा नहीं नहीं बनाना चाहेंगे जो क‍िसी अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि की ताजपोशी के जश्न में शामिल हो.

2. वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक स्टिमसन सेंटर में चीन प्रोग्राम के निदेशक यूं सन ने कहा, आमतौर पर चीनी नेता अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि के शपथग्रहण में शामिल नहीं होते. अगर ज‍िनपिंग आते हैं तो यह मिसाल होगी. मुझे नहीं लगता कि चीन के राष्‍ट्रपत‍ि ऐसा कोई जोख‍िम लेना चाहेंगे. वो भी तब जब ताइवान के शीर्ष नेता बाइडन के शपथग्रण में 2021 में शामिल हुए थे. बीजिंग ताइवान को चीन का क्षेत्र मानता है और उसने बार-बार अमेरिका को चेतावनी दी है कि उसे रेड लाइन कभी पार नहीं करनी चाह‍िए.

क्‍या पु‍त‍िन को भेजा गया न्‍योता
ट्रंप ने रूस के राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन को शपथग्रहण में शामिल होने के ल‍िए न्‍योता भेजा है या नहीं, इसे लेकर सवाल था. अब खुद रूस के राष्‍ट्रपत‍ि कार्यालय क्रेमल‍िन ने इस पर बयान दिया है. मास्‍को टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक- क्रेमल‍िन के प्रवक्‍ता दिमित्री पेसकोव से जब पूछा गया क‍ि क्‍या ट्रंप की ओर से कोई न्‍योता आया है? इस पर पेसकोव ने कहा, नहीं-अब तक उन्‍होंने ऐसा नहीं क‍िया है. इससे पहले ट्रंप को जब जीत मिली थी, तब अफवाह उड़ी थी क‍ि पुत‍िन ने ट्रंप को जीत की बधाई दी है. लेकिन बाद में उसे खार‍िज कर द‍िया गया.

Tags: Donald Trump, Vladimir Putin, World news, Xi jinping

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -