टैरिफ वॉर में नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, मेक्सिको को 2 अप्रैल तक के लिए टोटल छूट!

0
5
टैरिफ वॉर में नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, मेक्सिको को 2 अप्रैल तक के लिए टोटल छूट!

Last Updated:March 06, 2025, 23:37 IST

US Tariffs On Mexico & Canada: डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा जैसे पड़ोसियों तक पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर दी थी. हालांकि, अब उनके सुर नरम पड़े हैं और वह कुछ समय के लिए राहत देने जा रहे हैं.

मेक्सिको को टैरिफ वॉर के दायरे से फिलहाल बाहर रखा गया है.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने मेक्सिको पर टैरिफ 2 अप्रैल तक रोका.
  • कनाडा को भी टैरिफ राहत मिलने की संभावना.
  • 2 अप्रैल के बाद नए टैरिफ लागू हो सकते हैं.

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिकन आयात पर टैरिफ फिलहाल रोक दिया है. उन्होंने यह घोषणा मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम से बातचीत के बाद की. ट्रंप ने कहा कि यह छूट “सम्मान और अच्छे संबंधों” के कारण दी गई है. हालांकि, यह छूट 2 अप्रैल तक ही लागू रहेगी. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम से बात करने के बाद, मैंने सहमति दी है कि मेक्सिको को USMCA (United States-Mexico-Canada Agreement) के तहत किसी भी उत्पाद पर टैरिफ नहीं देना होगा.” उन्होंने आगे कहा कि, “यह फैसला मैंने शेनबाम के प्रति सम्मान और हमारे अच्छे संबंधों के कारण लिया है.” कनाडा को भी ऐसी ही राहत मिलने के आसार हैं.

25% टैरिफ की तलवार फिलहाल हटी!

इससे पहले, ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने का फैसला किया था. इससे अमेरिकी उद्योगों और सांसदों ने विरोध जताया, क्योंकि इससे वाहनों, ऑटो पार्ट्स और अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ने का खतरा था. बुधवार को ट्रंप ने ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक महीने की छूट दी थी, ताकि अमेरिका में गाड़ियों और ऑटो पार्ट्स की कीमतें तुरंत न बढ़ें. अब यह छूट अन्य सेक्टर्स तक बढ़ा दी गई है.

अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने CNBC को दिए इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप शायद कनाडा और मेक्सिको से आने वाले अधिकांश उत्पादों पर 25% टैरिफ स्थगित कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “जो भी USMCA के तहत आता है, उसे टैरिफ से राहत मिलेगी. लेकिन जो इससे बाहर जाएगा, उसे जोखिम उठाना पड़ेगा.”

2 अप्रैल के बाद फिर लागू होंगे टैरिफ?

ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि 2 अप्रैल के बाद नए टैरिफ लागू किए जा सकते हैं. इसमें “रेसिप्रोकल” टैरिफ शामिल होंगे, यानी जिन देशों ने अमेरिका पर टैरिफ लगाए हैं, उन पर भी बराबर शुल्क लगेगा. ऑटो, फार्मास्यूटिकल्स और सेमीकंडक्टर्स जैसे खास सेक्टर्स पर टैरिफ बढ़ाए जा सकते हैं.

टैरिफ से बाजारों में उथल-पुथल

गुरुवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में बाजार गिरावट के साथ खुले. अमेरिकी निवेशक ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से घबराए हुए हैं. हालांकि, लुटनिक के बयान के बाद बाजार में थोड़ी रिकवरी हुई. WTI क्रूड ऑयल के दाम गिरे, जबकि मेक्सिकन पेसो और कनाडाई डॉलर मजबूत हुए.

homeworld

टैरिफ वॉर में नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, मेक्सिको को 2 अप्रैल तक के लिए टोटल छूट!

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here