क्या गाजा पर फंस गए ट्रंप? क्यों बदल रहे अपना फैसला, नेतन्याहू को दिया मैसेज

Must Read

Last Updated:

Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप लगता है कि गाजा को लेकर कोई तय फैसला नहीं ले पा रहे हैं. पहले उन्होंने कहा था कि वह गाजा को अपने कंट्रोल में लेकर वहां से फिलिस्तीनियों को हटा देंगे, लेकिन अब उनका कहना है कि यह…और पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा प्लान को सिर्फ अपनी सिफारिश बताया.
  • अरब देशों ने डोनाल्ड ट्रंप के विचार को खारिज कर दिया था.
  • डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को समर्थन का वादा किया.

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने गाजा प्लान की केवल सिफारिश करेंगे इसे जबरन लागू नहीं करेंगे. ट्रंप ने गाजा पट्टी को खाली करने और इसे अमेरिकी कंट्रोल में लेकर विकसित करने की योजना पेश की थी जिसकी काफी आलोचना हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं आपको बताऊंगा कि इसे कैसे करना है. मुझे लगता है कि यह योजना वास्तव में कारगर है. लेकिन मैं इसे जबरदस्ती थोप नहीं रहा हूं. मैं बस बैठकर इसकी सिफारिश करूंगा. और फिर अमेरिका इस साइट का मालिक होगा, वहां कोई हमास नहीं होगा. और उन्हें विकसित किया जाएगा और आप एक नई शुरुआत करेंगे.”

मिस्र और जॉर्डन समेत अरब देशों ने फिलिस्तीनियों को पूरी तरह से विस्थापित करने और युद्धग्रस्त क्षेत्र का फिर से विकास करने के ट्रंप के विचार को खारिज कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने विस्थापित फिलिस्तीनियों को स्वीकार करने के प्रस्ताव पर सहमत न होने पर मिस्र और जॉर्डन को दी जाने वाली विदेशी सहायता को भी बंद करने भी धमकी दी. बाद में, जॉर्डन 2,000 बीमार बच्चों को लेने के लिए सहमत हो गया.

ट्रंप ने इस बात पर भी हैरान जताई कि क्यों 2005 में इजरायल ने गाजा पट्टी से एकतरफा वापसी की और फिलिस्तीनी प्राधिकरण को नियंत्रण सौंप दिया. ट्रंप ने पूर्व इजरायली प्रधानमंत्री एरियल शेरोन का अप्रत्यक्ष संदर्भ देते हुए कहा, “इजरायल से किसी ने, मैं आपको नहीं बता सकता कि कौन था, [लेकिन वह अच्छी तरह से जाना जाता था], इसे छोड़ने का फैसला किया. यह खराब रियल एस्टेट डील में से एक थी. “

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी वादा किया कि यदि प्रधानमंत्री नेतन्याहू बाकी बंधकों को छुड़ाना चाहते हैं या हमास को ‘समाप्त’ करने के लिए लड़ाई फिर से शुरू करना चाहते हैं तो वह उनका समर्थन करेंगे. इसी ब्रॉडकास्टर्स के साथ पहले दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि अमेरिक जब क्षेत्र का फिर से विकास करेगा तो उसके बाद विस्थापित फिलिस्तीनियों को वापस लौटने का अधिकार नहीं होगा.

homeworld

क्या गाजा पर फंस गए ट्रंप? क्यों बदल रहे अपना फैसला, नेतन्याहू को दिया मैसेज

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -