Last Updated:March 14, 2025, 20:36 IST
Donald Trump Talk to Putin: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पुतिन से बात की और उनसे रूस के साथ युद्ध में शामिल यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्शने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि युद्ध जल्द ही खत्म होन…और पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (फाइल फोटो AFP)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेनी सैनिकों की जान बचाने की अपील की.
- ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म होने की संभावना जताई.
- पुतिन ने युद्धविराम के लिए महत्वपूर्ण शर्तों की बात की.
Donald Trump Talk to Putin: डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच चल रहे विवाद के बीच, ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है और उनसे युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे सैनिकों की जान बचाने की अपील की है. ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि युद्ध जल्द ही खत्म हो सकता है.
शुक्रवार को ट्रंप ने बताया कि पुतिन के साथ उनकी “शानदार” बातचीत हुई. इसमें उन्होंने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के अंत की “बहुत अच्छी संभावना” देखी. ट्रंप ने पुतिन से रूसी सैनिकों से घिरे यूक्रेनी सैनिकों की जान बचाने का “मजबूत” अनुरोध किया.
पढ़ें- Panama Canal News: किसी भी कीमत पर पनामा नहर पर कब्जा चाहते हैं ट्रंप? जिनपिंग को सबक सिखाने के लिए दे दिया ऑर्डर
ट्रप को यूक्रेनी सैनिकों की सता रही चिंता
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “हमने कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छी और शानदार चर्चा की. और इस भयानक, खूनी युद्ध के अंत की बहुत अच्छी संभावना है . लेकिन इस समय हजारों यूक्रेनी सैनिक पूरी तरह से रूसी सेना से घिरे हुए हैं और बहुत बुरी और कमजोर स्थिति में हैं.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News