ट्रंप के जीतते ही खौफ में कौन? बांध लिया बोरिया-बिस्तर, कनाडा कनेक्शन तो जानिए

Must Read

वाशिंगटन: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप विजय रथ पर सवार हो चुके हैं. लेकिन ट्रंप की जीत ओर बढ़ते देख कुछ लोग खौफ में आ गए. जैसे ही अमेरिकी चुनाव के एग्जिट पोल डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति बनने की ओर इशारा करने लगे, कई अमेरिकी पहले से ही विदेश निकलने के रास्ते की तलाश कर रहे थे.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के डेटा से पता चलता है कि मंगलवार को US ईस्ट कोस्ट पोल बंद होने के बाद 24 घंटों में “कनाडा जाने” के लिए Google सर्च में 1,270% की वृद्धि हुई. न्यूजीलैंड जाने के बारे में इसी तरह की खोजों में लगभग 2,000% की वृद्धि हुई, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए 820% की वृद्धि हुई.

पढ़ें- कौन है फरहाद शकेरी? जो ट्रंप को उतारना चाहता था मौत के घाट, ईरानी साजिश के मास्टरमाइंड की पूरी कुंडली

गूगल पर लोगों ने खूब किया सर्च
Google के एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात US ईस्ट कोस्ट पर, प्रवास के बारे में Google सर्च तीनों देशों के लिए अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. सर्च इंजन ने पूर्ण आंकड़े नहीं दिए हैं, लेकिन इमिग्रेशन न्यूजीलैंड वेबसाइट के डेटा से पता चला है कि साइट पर 7 नवंबर को लगभग 25,000 नए अमेरिकी यूजर्स ने लॉग इन किया, जबकि पिछले साल इसी दिन 1,500 थे. कुछ इमिग्रेशन वकीलों के पास भी सवालों की बाढ़ आ गई है.

क्यों डर रहे हैं लोग?
विदेश जाने के लिए अचानक उत्साह ट्रंप की 2016 की जीत के बाद भी देखी गई थी. हालांकि, इस बार रिपब्लिकन के दोबारा चुनाव के बाद विशेष रूप से विभाजनकारी अभियान चला, जिसमें एडिसन रिसर्च एग्जिट पोल के अनुसार लगभग तीन-चौथाई अमेरिकी मतदाताओं ने कहा कि उन्हें लगता है कि अमेरिकी लोकतंत्र खतरे में है. कई अमेरिकी इस बात से भी चिंतित हैं कि उनकी अध्यक्षता नस्ल, लिंग, बच्चों को क्या और कैसे पढ़ाया जाता है और प्रजनन अधिकार जैसे मुद्दों पर डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच बड़ी दरार पैदा कर सकती है.

अमेरिका छोड़ने वालों के लिए समर्पित एक रेडिट समूह, जिसे “r/AmerExit” कहा जाता है, में सैकड़ों लोगों ने आदर्श गंतव्य स्थानों के बारे में सुझाव साझा किए. कुछ उपयोगकर्ताओं ने कहा कि उन्हें ट्रंप की जीत के बाद देश, अपनी सुरक्षा या दोनों के लिए डर है.

Tags: Donald Trump, US News, World news

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -