वाइट हाउस के ऊपर से क्यों गुजरे दो B-2 बॉम्बर? डोनाल्ड ट्रंप ने देखते ही किया सैल्यूट, जानें माजरा

Must Read

Last Updated:July 06, 2025, 07:30 IST

B2 Bomber White House: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर हस्ताक्षर करके उसे कानून का रूप दे दिया है. वहीं, 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बी-2 स्टील्थ बॉम्बर और …और पढ़ें

अमेरिका में आजादी के मौके पर वाइट हाउस के ऊपर से गुजरे B2 बॉम्बर,

हाइलाइट्स

  • अमेरिका ने 4 जुलाई को अपनी आजादी का जश्न मनाया
  • इस दौरान दो बी-2 बॉम्बर अमेरिका के ऊपर से गुजरे
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन्हें सैल्यूट किया
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल की सबसे अहम और विवादास्पद बिल पर दस्तखत कर दिए. इस कानून को ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ कहा जा रहा है, जो टैक्स में बड़ी छूट, रक्षा खर्च में बढ़ोतरी और अप्रवासी विरोधी अभियान के लिए भारी फंडिंग जैसी बातों को साथ लेकर आया है. इस ऐलान के साथ ही वाइट हाउस में अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक भव्य समारोह हुआ, जिसमें B-2 स्टील्थ बॉम्बर और F-22 फाइटर जेट्स की फ्लाई-पास्ट ने माहौल को युद्ध-सा बना दिया.

‘अमेरिका जीत रहा है’

डोनाल्ड ट्रंप ने बिल पर हस्ताक्षर करते वक्त कहा, ‘अमेरिका आज जीत रहा है, बार-बार जीत रहा है, जैसी जीत पहले कभी नहीं देखी गई.’ उनके साथ कई रिपब्लिकन सांसद भी मौजूद थे, जिन्होंने इस कानून को पास कराने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, डेमोक्रेट्स का कहना है कि इस बिल की आड़ में गरीबों के लिए चल रही कई वेलफेयर योजनाएं काट दी गई हैं. ट्रंप ने इस पर जवाब दिया, ‘आपको इसका फर्क भी नहीं महसूस होगा.’

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -