नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कानाडा के पीछे हाथ धोकर पड़ चुके हैं. अब तक वह केवल कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कह रहे थे. अब डोनाल्ड ट्रंप एक कदम आगे निकल गए हैं. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर दो मैप शेयर किए हैं. इनमें कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बताया गया है.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TRUTH पर पहले एक मैप शेयर किया. इसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया है. उन्होंने अमेरिका के इस मैप को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ओह कनाडा!’. इसके बाद उन्होंने एक और मैप शेयर किया. इस पर लिखा है- यूनाइटेड स्टेट. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को बार-बार ’51वां राज्य” कह चुके हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह कनाडा को हासिल करने के लिए ‘सैन्य ताकत’ का नहीं, बल्कि ‘आर्थिक ताकत’ का इस्तेमाल करेंगे.
दरअसल, फ्लोरिडा के अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह कनाडा को हासिल करने के लिए भी सेना का इस्तेमाल करेंगे. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, “नहीं, आर्थिक ताकत.’
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 09:28 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News