पुतिन से जल्द मिलूंगा… राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, रूस-यूक्रेन युद्ध जल्द होगा खत्म?

Must Read

Last Updated:January 14, 2025, 11:51 IST

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से पद संभालने के बाद जल्द से जल्द मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात कब होगी इसे लेकर उन्होंने कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई है. रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की दिशा…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म हो सकता है
  • ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही पुतिन से मिलेंगे
  • ट्रंप ने का कि पुतिन ने जैसा सोचा था वैसा नहीं हुआ

वॉशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ संबंधों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह अगले सप्ताह पद संभालने के बाद जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. उन्होंने इस मीटिंग को लेकर कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताई है. दोनों देशों के नेताओं के बीच फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली मीटिंग होगी. डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनावी अभियान के दौरान कहते रहे हैं कि वह यूक्रेन का युद्ध एक फोन कॉल में खत्म कर सकते हैं.

न्यूजमैक्स के साथ बातचीत में जब उनसे युद्ध खत्म करने की उनकी रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘केवल एक ही रणनीति है और यह पुतिन पर निर्भर है. क्योंकि पुतिन ने जैसा चाहा था चीजें उस तरह से नहीं हुई हैं. मैं जानता हूं कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं और मैं जल्द ही उनसे मिलूंगा. मैंने पहले ही ऐसा कर लिया होता, लेकिन उसके लिए पहले राष्ट्रपति बनना होता. कुछ काम करने के लिए आपको ऑफिस में रहना जरूरी होता है.’ अमेरिका के सांसद माइक वॉल्ट्ज और ट्रंप प्रशासन के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि उन्हें आने वाले दिनों और हफ्तों में ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत की उम्मीद है.

क्या बोला रूस?
ट्रंप पहले भी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की बात कह चुके हैं. सोमवार को ट्रंप के बयान पर रूस ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि ऐसी बैठक की कोई तैयारी नहीं हो रही है, लेकिन इसे लेकर समझ और राजनीतिक इच्छाशक्ति मौजूद है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, ‘कई देश अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, जहां पुतिन और ट्रंप के बीच संभावित मुलाकात हो सकती है. इसे लेकर अभी बात करना जल्दबाजी होगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस बैठक की कोई ठोस तैयारी नहीं हो रही है, लेकिन यह समझ और राजनीतिक इच्छाशक्ति घोषित की गई है कि ऐसे संपर्क बहुत जरूरी हैं.’

यूक्रेन ने पकड़े उत्तर कोरियाई सैनिक
यूक्रेन और पश्चिमी देशों की ओर से लगातार आरोप लगते रहे हैं कि उत्तर कोरिया के सैनिक पुतिन की सेना में मौजूद हैं. हाल ही में यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने दो उत्तर कोरियाई सैनिकों को जिंदा पकड़ा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वह रूस की कैद में मौजूद यूक्रेनी सैनिकों के बदले इन उत्तर कोरियाई सैनिकों को रिह करने के लिए तैयार हैं.

homeworld

पुतिन से जल्द मिलूंगा… राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -