Last Updated:April 03, 2025, 07:05 IST
Donald Trump Tarrif News: डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ ऐलान में कनाडा और मैक्सिको को छूट दी, जबकि भारत, चीन और पाकिस्तान समेत कई देशों को शामिल किया. ट्रंप का यह कदम अप्रत्याशित था.
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लिस्ट से कनाडा और मैक्सिको को बाहर रखा.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अनप्रिडेक्टेबल हैं. वह कब-किसके साथ क्या कर देंगे कोई नहीं जानता. इसका ताजा उदाहरण टैरिफ ऐलान में दिखा. डोनाल्ड ट्रंप जिन देशों को पानी पी-पीकर कोसते थे, उन पर ही दरियादिली दिखा दी है. जिन्हें बार-बार आंख दिखाते थे, उनके ऊपर भड़कते थे, उ लोगों को ही टैरिफ की लिस्ट से गायब कर दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं कनाडा और मैक्सिको की. डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को जब टैरिफ का ऐलान किया तो इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह थी. इस लिस्ट में भारत, चीन और पाकिस्तान समेत दुनियाभर के दर्जनों देश थे, मगर कनाडा और मैक्सिको का नाम नहीं था.
यह तब है, जब डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको और कनाडा पर ही सबसे अधिक टैरिफ को लेकर गुस्सा करते थे. कनाडा से तो कोल्ड वॉर तक की स्थिति थी. वह जस्टिन ट्रूडो के पीछे भी पड़े रहते थे. मगर अमेरिका की टैरिफ लिस्ट में न तो कनाडा था और न ही मैक्सिको.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News