ट्रंप ने पुत‍िन को मिलाया फोन, यूक्रेन से लेकर मिड‍िल ईस्‍ट तक बात, नतीजे पर पूरी दुन‍िया की नजर

Must Read

Last Updated:March 18, 2025, 20:51 IST

यूक्रेन संकट खत्‍म करने के ल‍िए अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन के बीच बातचीत चल रही है.्

यूक्रेन संकट पर ट्रंप और पुत‍िन ने बातचीत की है.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप और पुतिन ने यूक्रेन संकट पर फोन पर चर्चा की.
  • मिडिल ईस्ट और यूक्रेन पर बातचीत जारी है.
  • पुतिन ने 30 दिन के सीजफायर की शर्तें रखीं.

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने रूस के राष्‍ट्रपत‍ि व्‍लाद‍िमीर पुत‍िन से फोन पर बात की है. दोनों नेता मिड‍िल ईस्‍ट से लेकर यूक्रेन संकट पर चर्चा कर रहे हैं. व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने कहा, बातचीत अच्छी चल रही है और अभी भी जारी है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुत‍िन इस बातचीत के ल‍िए इतने उतावले थे क‍ि वे आधे घंटे पहले ही पहुंच गए. आमतौर पर वे ऐसे कार्यक्रमों में लेट आते हैं और कहते हैं क‍ि उनके पास और भी महत्‍वपूर्ण काम थे.

ट्रंप चाहते हैं क‍ि यूक्रेन पर सीजफायर तुरंत हो. लेकिन पिछले सप्‍ताह पुत‍िन ने कहा था क‍ि वे 30 द‍िन का सीजफायर करने के ल‍िए तैयार हैं, लेकिन इसके पीछे कुछ शर्तें हैं. सबसे पहले यह पता चलना चाह‍िए क‍ि सीजफायर कैसे लागू किया जाएगा और लड़ाई को समाप्त करने का आदेश कौन देगा. उन्होंने पूछा, उन 30 दिनों का उपयोग कैसे किया जाएगा? यूक्रेन को संगठित करने के लिए? पुनः हथियारबंद करने के लिए? लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए? या इनमें से कुछ भी नहीं? फिर एक सवाल- इसे कैसे कंट्रोल किया जाएगा?

homeworld

ट्रंप ने पुत‍िन को मिलाया फोन, यूक्रेन से लेकर मिड‍िल ईस्‍ट तक बात

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -