पनामा नहर पर फुल कब्जा चाहते हैं ट्रंप? जिनपिंग को सबक सिखाने का दे दिया ऑर्डर

Must Read

Last Updated:March 14, 2025, 15:33 IST

Panama Canal News: व्हाइट हाउस ने अमेरिकी सेना को आदेश दिया है कि वह पनामा में सैनिकों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाए. ताकि राष्ट्रपति ट्रंप के नहर को “पुनः प्राप्त” करने के लक्ष्य को समर्थन दिया जा सके. इसका उ…और पढ़ें

किसी भी सूरत में पनामा नहर पर कब्जा चाहते हैं ट्रंप. (फोटो Reuters)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप का लक्ष्य पनामा नहर को अमेरिकी नियंत्रण में वापस लेना है.
  • कथित तौर पर चीन का मुकाबला करने के लिए सैन्य उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया
  • पनामा ने नहर पर किसी भी चीनी नियंत्रण से इनकार किया.

Panama Canal News: राष्ट्रपति ट्रंप के हालिया बयानों ने पनामा नहर के आसपास के भू-राजनीतिक परिदृश्य को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका के रणनीतिक हितों की रक्षा और चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए इस महत्वपूर्ण जलमार्ग पर नियंत्रण को अहम बताया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने अमेरिकी सेना को पनामा में सैन्य उपस्थिति बढ़ाने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है. यह कदम चीन के आर्थिक और सामरिक प्रभाव को कम करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है, खासकर उन क्षेत्रों में जो पनामा नहर के आसपास स्थित हैं.

हालांकि ट्रंप प्रशासन ने अब तक अपनी योजनाओं की स्पष्ट रूप से घोषणा नहीं की है, लेकिन विभिन्न रिपोर्ट्स में पनामा की सुरक्षा बलों के साथ सहयोग बढ़ाने से लेकर, नहर पर सैन्य नियंत्रण स्थापित करने तक के विकल्पों पर विचार किए जाने की बात कही गई है. अमेरिकी अधिकारियों ने चिंता जताई है कि चीन द्वारा समर्थित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उपयोग भविष्य में सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, हालांकि पनामा और चीन दोनों ने नहर पर किसी भी प्रकार के चीनी नियंत्रण के दावों का खंडन किया है.

पढ़ें- आखिर PM मोदी को पीस फ्रेम से कब तक दूर रखते ट्रंप? पुतिन ने एक झटके में दुनिया को बता दी भारत की अहमियत

क्या है ट्रंप का प्लान?
यूएस साउदर्न कमांड द्वारा प्रस्तावित विकल्पों में मौजूदा बंदरगाहों की सुरक्षा बढ़ाना, नए बंदरगाहों का निर्माण, शिपिंग मार्गों की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सैन्य कर्मियों की तैनाती और यहां तक कि 1999 में बंद किए गए अमेरिकी सेना के जंगल युद्ध प्रशिक्षण स्कूलों को फिर से खोलना शामिल है.

ट्रंप क्यों चाहते हैं पनामा नहर पर कब्जा?
ट्रंप प्रशासन के इस कदम को पनामा और चीन दोनों की प्रतिक्रियाओं के लिए बारीकी से देखा जा रहा है. पनामा के राष्ट्रपति ने विदेशी हस्तक्षेप को खारिज किया है और नहर पर चीनी सैन्य नियंत्रण के दावों को “बकवास” करार दिया है. दूसरी ओर, चीन ने अमेरिका पर शीत युद्ध मानसिकता अपनाने और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है.

homeworld

पनामा नहर पर फुल कब्जा चाहते हैं ट्रंप? जिनपिंग को सबक सिखाने का दे दिया ऑर्डर

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -