Last Updated:July 05, 2025, 13:33 IST
US News: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को कानून बना दिया गया, जिसे भारतीय मूल के छह सांसदों ने गरीब विरोधी बताकर कड़ा विरोध किया.
समोसा कॉकस. (Reuters)
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने टैक्स कटौती बिल पर हस्ताक्षर किया
- लेकिन इसके कानून बनने से पहले भारतीय सांसदों ने विरोध किया
- समोसा कॉकस इन भारतीय सांसदों का ग्रुप है
राजा कृष्णमूर्ति जो 2017 से इलिनॉय के 8वें जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उन्होंने कहा, ‘मैं इलिनॉय से वाशिंगटन 14 घंटे ड्राइव करके सिर्फ इसलिए आया ताकि इस जालिम बिल के खिलाफ लड़ सकूं. ये कानून करोड़ों लोगों से हेल्थकेयर छीनता है और अमीरों की जेब भरता है.’ मिशिगन से कांग्रेसमैन श्री थानेदार ने बताया कि उनके इलाके में 47% लोग मेडिकएड और 29% लोग SNAP यानी फूड सपोर्ट पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए इस बिल के खिलाफ वोट देना अब तक का सबसे आसान फैसला था.’
नए कानून पर क्या है चिंता?
क्या कहते हैं ट्रंप समर्थक
ट्रंप समर्थक इसे ‘अमेरिका के लिए नया स्वर्ण युग’ बता रहे हैं. ट्रंप ने इसे ‘उन सभी वादों का प्रतीक’ कहा जिनके साथ उन्होंने चुनाव लड़ा. इस बिल के जरिए टैक्स में कटौती, बॉर्डर सिक्योरिटी में फंडिंग बढ़ाना और व्यवसायों को प्रोत्साहन जैसे लक्ष्य पूरे होने का दावा किया गया है. शुक्रवार को इस पर ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद यह एक कानून बन गया है. यह बिल प्रतिनिधि सभा के पारित किए जाने के एक दिन बाद आया, जिससे राष्ट्रपति ट्रंप के ऐतिहासिक कानून को अंतिम स्वीकृति मिल गई. ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की तारीफ की. उन्होंने इसे अमेरिका के ‘नए स्वर्ण युग की शुरुआत’ बताया.

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-donald-trump-one-big-beautiful-bill-act-opposed-by-indian-american-lawmakers-samosa-caucus-9366785.html