अमेरिका का ‘समोसा कॉकस’ क्या है, जिसने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का किया विरोध? जानिए भारत से कनेक्शन

Must Read

Last Updated:July 05, 2025, 13:33 IST

US News: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को कानून बना दिया गया, जिसे भारतीय मूल के छह सांसदों ने गरीब विरोधी बताकर कड़ा विरोध किया.

समोसा कॉकस. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप ने टैक्स कटौती बिल पर हस्ताक्षर किया
  • लेकिन इसके कानून बनने से पहले भारतीय सांसदों ने विरोध किया
  • समोसा कॉकस इन भारतीय सांसदों का ग्रुप है
वाशिंगटन: अमेरिकी समयानुसार वाशिंगटन में शुक्रवार की शाम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर दस्तखत किए. व्हाइट हाउस के लॉन में आजादी का जश्न और राजनीति की तपिश एक साथ महसूस हो रही थी. लेकिन इस कानून की चमक जितनी व्हाइट हाउस में दिखी, उतनी ही चिंता देश के दूसरे हिस्सों में फैली हुई है, खासकर उन इलाकों में जहां लोग हेल्थ इंश्योरेंस और सरकारी फूड सपोर्ट पर निर्भर हैं. इस बिल का सबसे मुखर विरोध भारतीय मूल के छह अमेरिकी सांसदों ने किया है. ‘समोसा कॉकस’ नाम से मशहूर सांसदों रो खन्ना, अमी बेरा, प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णमूर्ति, सुहास सुब्रमण्यम और श्री थानेदार ने इसे ‘नैतिक विफलता’ और ‘गरीबों से धोखा’ करार दिया. समोसा कॉकस नाम भारत से जोड़ा गया है. ये सांसद आम हितों के कानूनों, जैसे आसान आव्रजन नीतियों की वकालत करने के लिए काम करते हैं. राजा कृष्णमूर्ति ने यह शब्द गढ़ा था.

राजा कृष्णमूर्ति जो 2017 से इलिनॉय के 8वें जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उन्होंने कहा, ‘मैं इलिनॉय से वाशिंगटन 14 घंटे ड्राइव करके सिर्फ इसलिए आया ताकि इस जालिम बिल के खिलाफ लड़ सकूं. ये कानून करोड़ों लोगों से हेल्थकेयर छीनता है और अमीरों की जेब भरता है.’ मिशिगन से कांग्रेसमैन श्री थानेदार ने बताया कि उनके इलाके में 47% लोग मेडिकएड और 29% लोग SNAP यानी फूड सपोर्ट पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए इस बिल के खिलाफ वोट देना अब तक का सबसे आसान फैसला था.’

नए कानून पर क्या है चिंता?

कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि और पेशे से डॉक्टर अमी बेरा ने कहा, ‘हमने यूनिवर्सल हेल्थकेयर की दिशा में जो मेहनत की थी, ये बिल उसे उलट देता है. सिर्फ कैलिफोर्निया में ही 2 मिलियन लोग इसका असर झेलेंगे.’ अमेरिका के कांग्रेसनल बजट ऑफिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस कानून में जहां टैक्स में कटौती और प्रो-बिजनेस कदम शामिल हैं, वहीं इसके चलते 10 सालों में अमेरिका का बजट घाटा $4.5 ट्रिलियन बढ़ जाएगा. इसके अलावा यह बिल मेडिकएड और SNAP जैसे हेल्थ और फूड सपोर्ट कार्यक्रमों की फंडिंग भी घटाता है. साथ ही, इसमें एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, विदेशी धन भेजने (Remittance) पर 1% टैक्स, जिससे करीब $10 बिलियन की आमदनी की उम्मीद की जा रही है.

क्या कहते हैं ट्रंप समर्थक

ट्रंप समर्थक इसे ‘अमेरिका के लिए नया स्वर्ण युग’ बता रहे हैं. ट्रंप ने इसे ‘उन सभी वादों का प्रतीक’ कहा जिनके साथ उन्होंने चुनाव लड़ा. इस बिल के जरिए टैक्स में कटौती, बॉर्डर सिक्योरिटी में फंडिंग बढ़ाना और व्यवसायों को प्रोत्साहन जैसे लक्ष्य पूरे होने का दावा किया गया है. शुक्रवार को इस पर ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद यह एक कानून बन गया है. यह बिल प्रतिनिधि सभा के पारित किए जाने के एक दिन बाद आया, जिससे राष्ट्रपति ट्रंप के ऐतिहासिक कानून को अंतिम स्वीकृति मिल गई. ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की तारीफ की. उन्होंने इसे अमेरिका के ‘नए स्वर्ण युग की शुरुआत’ बताया.

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब OXBIG NEWS NETWORK हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

homeworld

US का ‘समोसा कॉकस’ क्या है, जिसने ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ का किया विरोध?

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://hindi.OXBIG NEWS NETWORK.com/news/world/america-donald-trump-one-big-beautiful-bill-act-opposed-by-indian-american-lawmakers-samosa-caucus-9366785.html

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -