‘बर्बाद हो जाएगा’ ट्रंप का हमास को सीधी चेतावनी, सीरिया पर भी बताया प्लान

0
6
‘बर्बाद हो जाएगा’ ट्रंप का हमास को सीधी चेतावनी, सीरिया पर भी बताया प्लान
हाइलाइट्स

ट्रंप ने हमास को बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी.बंधक परिवारों ने ट्रंप से रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया.ट्रंप ने सीरिया में अमेरिकी सैनिकों की उपस्थिति पर चर्चा की.

Donald Trump on Hamas: मिडिल ईस्ट में खूनी खेल जारी है. इजरायल-हमास युद्ध में गाजा की आबो-हवा रहने लायक नहीं बचा है. आए दिन हमले में आम नागरिक जान गवां रहे हैं. वहीं हमास ने अबतक बंधकों को रिहा नहीं किया है. जबसे अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुने गए हैं, लोगों को उम्मीद बंधी है कि वह जरूर इस युद्ध में हस्तक्षेप करेंगे. फ्लोरिडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने मिडिल ईस्ट में संभावित सैन्य हस्तक्षेप के साथ-साथ अपनी विदेश नीति के एजेंडे पर भी संकेत दिया है.

CNN की रिपोर्ट के अनुसार यह प्रेस कॉन्फ्रेस ट्रंप के 20 जनवरी को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से ठीक 13 दिन पहले हुआ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर उनके शपथ ग्रहण के समय तक गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया तो “सब कुछ बर्बाद हो जाएगा”. बंधक परिवार फोरम ने भी अपने प्रियजनों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए ट्रंप की “अटूट प्रतिबद्धता” का स्वागत किया. परिवारों ने सभी पक्षों से शपथ ग्रहण से पहले एक समझौता करने का आग्रह किया.

पढ़ें- डरो मत, सभी ‘आदेश’ जल्द ही… डोनाल्ड ट्रंप ने US राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले किसे दी चेतावनी

ट्रंप ने ने मिडिल ईस्ट के लिए अपने नामित राजदूत स्टीव विटकॉफ को वार्ता पर लेटेस्ट जानकारी देने के लिए मंच पर बुलाया. विदेश नीति का कोई अनुभव न रखने वाले रियल एस्टेट निवेशक विटकॉफ हाल ही में मिडिल ईस्ट में संघर्ष विराम वार्ता का हिस्सा रहे थे. स्पष्ट रूप से अचानक की गई टिप्पणी में, विटकॉफ ने कहा: “मुझे लगता है कि हमने कुछ बहुत अच्छी प्रगति की है, और मुझे वास्तव में उम्मीद है कि शपथ तक, हमारे पास राष्ट्रपति की ओर से घोषणा करने के लिए कुछ अच्छी चीजें होंगी.”

सीरिया पर ट्रंप की क्या है प्लान?
सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने एक विशिष्ट रूप से रहस्यमय उत्तर दिया. पेंटागन का कहना है कि सशस्त्र समूह ISIL (ISIS) पर अंकुश लगाने के मिशन के तहत लगभग 2,000 अमेरिकी कर्मी देश में बने हुए हैं. लेकिन दिसंबर की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ किए जाने के बाद सीरिया में दीर्घकालिक अमेरिकी भागीदारी के बारे में सवाल उठने लगे हैं.

अमेरिकी सैनिकों ने 2014 से पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (SDF) का समर्थन किया है. क्योंकि देश में एक बहुआयामी गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है. लेकिन राष्ट्रपति-चुनाव ने 8 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइल में हमले के बाद हमास द्वारा पकड़े गए शेष बंदियों की रिहाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक कठोर रुख अपनाया. इज़राइल का अनुमान है कि हमास की हिरासत में लगभग 100 लोग बचे हैं.

Tags: Donald Trump, Hamas attack on Israel

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here