Last Updated:March 22, 2025, 08:25 IST
Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रा सुनीता विलियम्स को ISS पर 9 महीने से ज्यादा वक्त बिताने के एवज में नासा बतौर ओवरटाइम रोजाना के महज 5 डॉलर दे रहा था. इतनी कम रकम को कई लोग नासा की नाइ…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स को अपनी जेब से ओवर टाइम देने का वादा किया है.
हाइलाइट्स
- सुनीता विलियम्स 9 महीने अंतरिक्ष में बिताकर लौटीं.
- ट्रंप ने सुनीता को ओवरटाइम देने का ऐलान किया.
- नासा ने सुनीता को नियमित वेतन दिया, ओवरटाइम नहीं.
सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने से ज्यादा वक्त अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर लौट आई हैं. अभी वह कुछ दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के रिहैब्लिटेशन में हैं. वह केवल 8 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर गई थीं, लेकिन तकनीकि खराबी की वजह से उन्हें 9 महीने वहां रुकना पड़ा. ऐसे में लगभग सभी लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को इतने महीने अंतरिक्ष में बिताने की एवज में नासा कितनी पैसे और ओवरटाइम देगा?
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जैसे अंतरिक्ष यात्रियों को दूसरे सरकारी कर्मचारियों के समान ही मानक वेतन मिलता है. वे सप्ताह में 40 घंटे काम करते हैं और उन्हें ओवरटाइम, वीकेंड या छुट्टियों के लिए अतिरिक्त वेतन नहीं मिलता है. नासा के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों ने पिछले साल 152,000 डॉलर यानी 1.32 करोड़ रुपये से अधिक कमाए.
अंतरिक्ष में रहते हुए भी अंतरिक्ष यात्रियों को उनका नियमित वेतन मिलता है, क्योंकि उन्हें सरकारी कर्मचारियों के रूप में आधिकारिक यात्रा पर माना जाता है. इसका मतलब है कि नासा उनके परिवहन, ठहरने और भोजन का खर्च उठाता है. उन्हें छोटे-मोटे दैनिक खर्चों के लिए भी अतिरिक्त पैसे मिलते हैं, जिन्हें ‘आकस्मिक खर्च’ कहा जाता है. अभी, यह रकम रोजाना के 5 डॉलर यानी 430 रुपये है. सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में 286 दिन बिताए. ऐसे में उन्हें 1430 डॉलर यानी करीब 1.23 लाख रुपये मिले.
सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर को इतनी कम रकम मिलने को लेकर कई लोग हैरान थे, तो कई अपनी नाराजगी भी जता रहे थे. शायद उनकी नाराजगी का ही उसर कहेंगे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह नासा के इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में अतिरिक्त समय बिताने की एवज में अपनी जेब से ओवर देंगे.
ट्रंप ने फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को घर वापस लाने के लिए इस्तेमाल किए गए स्पेसएक्स ड्रैगन फ्रीडम अंतरिक्ष यान के लिए एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया. वहीं जब उनसे सुनीता और बुच के बारे में पूछा गया, जिन्हें उन्होंने ‘अंतरिक्ष से बचाने में मदद की, उन्हें कोई ओवरटाइम वेतन नहीं मिला’. तो ट्रंप ने कहा, ‘अगर मुझे करना पड़ा, तो मैं अपनी जेब से भुगतान करूंगा… और मैं वैसे एलन मस्क को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि सोचिए अगर वे हमारे पास नहीं होते तो क्या होता’.
ट्रंप की यह टिप्पणी विलियम्स और विल्मोर के मंगलवार को फ्लोरिडा के तट पर स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर उतरने के कुछ दिनों बाद आई है. बोइंग का स्टारलाइन अंतरिक्ष यान उन्हें लेकर ISS गया और 8 दिनों बाद ही उन्हें वापस लौटना था. हालांकि इस बीच यान में तकनीकी खराबी आ गई. स्टारलाइनर अकेले पृथ्वी पर लौट आया, जबकि सुनीता और बुच अंतरिक्ष स्टेशन पर ही रह गए.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News