Last Updated:January 21, 2025, 08:38 IST
Donald Trump Oath: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने जो बाइडेन की जगह यह अहम जिम्मेदारी संभाली है. ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल है. इस दौरान उनका 19 साल का बेटा बैर…और पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने कल अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की. (AFP)
Donald Trump Oath: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के कैपिटोल हिल्स में जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे तब स्टेज पर एक 19 साल का युवा भी मौजूद था. ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान इस यंगस्टर को संबांधित करते हुए उसे जीत का श्रेय भी दिया. जैसे ही यह लड़का खड़ा हुआ, अचानक वहां मौजूद क्राउड खुशी से शोर मचाने लगा. अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि इतने बड़े-बड़े गेस्ट के बीच यह युवक कौन है, जिसे ट्रंप जीत का श्रेय दे रहे हैं. यह शख्स कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति का 19 साल का बेटा बैरन ट्रंप है.
जैसे ही अपने भाषण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बेटे बैरन का जिक्र किया, वो अपनी सीट से खड़े हो गए और हाथ हिलाकर समर्थकों को शुक्रिया अदा किया. इस वक्त बैरन ट्रंप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. बैरन इससे पहले ट्रंप के साल 2017 में शुरू हुए पहले कार्यकाल के दौरान भी शपथ ग्रहण में मौजूद थे. तब वो महज 10 साल के थे. अब 19 साल का यह लड़का 6 फुट 7 इंच लंबा है. वो न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. ट्रंप ने भी जीत के लिए बेटे को इसका श्रेय देते हुए उसका अभिनंदन किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा एक बहुत लंबा बेटा है, जिसका नाम बैरन है. क्या किसी ने कभी उसके बारे में सुना है? ट्रंप के नाम पुकारते ही वहां मौजूद लोग जयकारे लगाने लगे. ट्रंप ने अपनी स्पीच में आगे कहा वो युवा वोटरों को अच्छे से जानता था. हमने युवा वोटर्स में 36 प्वाइंट से जीत हासिल की. वो मुझे कह रहा था कि पापा आपको बाहर जाकर इनके लिए कुछ करना होगा. हमने उसकी बातों को माना. वो सभी युवाओं का सम्मान करता है. वह उन्हें बहुत अच्छी तरह से समझता है.
January 21, 2025, 08:30 IST
ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन है ये शख्स? राष्ट्रपति ने दिया जीत का श्रेय
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News