डोनाल्ड ट्रंप ने जिस पेन से किए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर सिग्नेचर, उसका क्या हुआ?

Must Read

Last Updated:January 21, 2025, 13:00 IST

Donald Trump Inauguration News: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए. सोमवार को उन्होंने शपथ ली. इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ कई आदेशों पर सिग्नेचर किया. इसके बाद उस पेन का क्या हुआ, सब यह जानना चाहते हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद भीड़ की तरफ फेंका अपना पेन

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चार साल बाद वापसी हो गई. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली. इसके बाद उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों (एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स) पर हस्ताक्षर किए. अपने सिग्नेचर से उन्होंने कभी कनाडा-मैक्सिकों की टेंशन बढ़ाई तो कभी चीन की. अब सवाल है कि डोनाल्ड ट्रंप ने जिस पेन से कार्यकारी आदेशों पर सिग्नेचर किए, उसका क्या हुआ. वह पेन कहां गया? क्या ट्रंप के पास मौजूद है वह पेन या फिर उसे म्यूजिमय में रखवा दिया गया? अगर आपको नहीं पता है कि ट्रंप का वह ऐतिहासिक पेन कहां है तो चलिए हम आपको इसका जवाब बताते हैं.

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास और ऐतिहासिक रहा. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ समय बाद ही उन्होंने वाशिंगटन के कैपिटल वन एशिया में अपने पहले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किया. इसके बाद ट्रंप जो किया, उससे उनके समर्थकों और प्रशसंकों की भीड़ खुशी से झूम उठी. राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किया. मगर इसके बाद उन्होंने उस पेन को अपने पास नहीं रखा. उन्होंने अपनी कलम (पेन) को प्रशंसकों और समर्थकों की भीड़ की तरफ फेंक दिया. बस होना क्या था, पेन को लपकने के लिए समर्थक हुमच पड़े.

डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही अपने पेन को सामने मौजूद समर्थकों की भीड़ में फेंका, लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने सबसे पहले लकड़ी की ट्रे पर रखे पेन को देखा, उनमें से पेन को उठाया और भीड़ की ओर फेंक दिया. इसके बाद उन्होंने कई और पेन भीड़ की ओर फेंके. राष्ट्रपति के पेन पाने के लिए समर्थक उत्साहित नजर आ जाए. सभी कैचिंग पोजिशन में आ गए और लपकने लगे. इस तरह वह पेन भीड़ में मौजूद किसी के पास चला गया.

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में चार साल बाद वापसी हुई है. इससे पहले जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति थे. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने उनको बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!” (इनपुट आईएएनएस से)

homeworld

डोनाल्ड ट्रंप ने जिस पेन से किए अहम आदेशों पर सिग्नेचर, उसका क्या हुआ?

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -