ट्रंप-मेलानिया हो चुके हैं अलग… राष्‍ट्रपति पर किताब लिख चुके लेखक का दावा

Must Read

Last Updated:May 16, 2025, 22:36 IST

Donald Trump Divorce News: लेखक माइकल वोल्फ के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप नॉर्मल वैवाहिक जीवन नहीं जी रहे हैं और अलग-अलग रह रहे हैं. मेलानिया व्हाइट हाउस में कम समय बिताती हैं और उनका पब्लिक अपीयरे…और पढ़ें

ट्रंप और उनकी पत्‍नी अलग रह रहे हैं. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप अलग रह रहे हैं.
  • मेलानिया व्हाइट हाउस में कम समय बिताती हैं.
  • मेलानिया ज्यादातर समय न्यूयॉर्क या फ्लोरिडा में बिताती हैं.

Donald Trump Divorce News: क्‍या अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी वाइफ मेलानिया ट्रंप से अलग हो चुके हैं? ऐसा दावा हम नहीं कर रहे हैं. बल्कि ट्रंप पर किताब लिख चुके मशहूर लेखक माइकल वोल्फ ने यह जानकारी दी है. ट्रंप के दूसरी बार राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण के बाद से मेलानिया ने व्हाइट हाउस में 14 दिन से भी कम समय बिताया है. उनकी ट्रंप के साथ पब्लिक अपीयरेंस लगभग जीरो है. द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि मेलानिया अपना ज्‍यादातर वक्‍त न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर में बिताती हैं या फिर वो फ्लोरिडा के रिसॉर्ट में रहती हैं.

साथ-साथ नजर नहीं आते ट्रंप-मेलानिया

ट्रंप की जीवनी लिखने वाले माइकल वोल्फ ने द डेली पॉडकास्ट में सनसनीखेज दावा किया कि मेलानिया और डोनाल्ड पारंपरिक वैवाहिक जीवन नहीं जी रहे और दोनों अलग-अलग जिंदगी जी रहे हैं. वोल्फ ने कहा, “राष्ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी वास्तव में अलग हो चुके हैं.” वोल्फ ने ट्रंप पर कई किताबें लिखी हैं. यह बयान मेलानिया की सीमित पब्लिक अपीयरेंस के साथ मिलकर देखा जा रहा है. यही वजह है कि अब राष्‍ट्रपति की पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मेलानिया ने ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में केवल कुछ चुनिंदा कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है.

फर्स्‍ट लेडी की जिम्मेदारियों से हटकर जीवन जीना चाहती हैं!

व्हाइट हाउस ने इन दावों पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन ट्रंप के करीबी सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि मेलानिया फर्स्‍ट लेडी की जिम्मेदारियों से हटकर अपना जीवन जीना चाहती हैं. मेलानिया ने पहले भी 2017-2021 के कार्यकाल में स्वतंत्र रुख अपनाया था, जब वह कई बार व्हाइट हाउस से बाहर रहती थीं. मेलानिया की एक किताब हाल ही में पब्लिश हुई है, जो स्टसेलर भी बन गई है. इसमें फर्स्‍ट लेडी ने अपनी निजता और स्वतंत्रता पर जोर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि मेलानिया की दूरी ट्रंप के विवादास्पद राजनीतिक करियर और कानूनी मुद्दों से बचने की कोशिश हो सकती है.  दूसरी ओर कुछ का कहना है कि वह अपने बेटे बैरन की निजता और करियर पर ध्यान दे रही हैं.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

ट्रंप-मेलानिया हो चुके हैं अलग… राष्‍ट्रपति पर किताब लिख चुके लेखक का दावा

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -