वॉशिंगटन. पोप फ्रांसिस ने अमेरिकी कैथोलिकों से आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उस कैंडिडेट को चुनने के लिए कहा है जो ‘कम बुरा’ हो. अमेरिका में कैथोलिकों को नवंबर के चुनावों में वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ‘कम बुरे को चुनना चाहिए’. हालांकि, पोप फ्रांसिस ने दोनों प्रमुख उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस की आलोचना की.
सिंगापुर से रोम जाते समय शुक्रवार को दिए गए अपने भाषण में पोप ने न तो रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रम्प का जिक्र किया और ना ही डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम लिया, लेकिन उन्होंने दोनों पर निशाना साधा. ईसाई धर्मगुरु ने कहा कि अप्रवासियों का स्वागत करने से इनकार करना एक ‘गंभीर’ पाप है और गर्भपात एक ‘हत्या’ के समान है. फ्रांसिस ने कहा, “मतदान न करना गलत है. यह अच्छा नहीं है. आपको मतदान जरूर करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “आपको कम बुरे को चुनना होगा. कम बुरा कौन है? वह महिला या सज्जन? मुझे नहीं पता. हर किसी को, विवेक से, यह सोचना और करना होगा.” 87 वर्षीय पोप ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर रह है, जिसके लिए मतदान 5 नवंबर को होना है. गर्भपात जैसे सामाजिक मुद्दों पर रूढ़िवादी होने के बावजूद, फ्रांसिस अमीर देशों द्वारा तेजी से प्रतिबंधात्मक आव्रजन नीतियों को अपनाने के सबसे बड़े आलोचकों में से एक रहे हैं.
पोप ने कहा, “चाहे वह प्रवासियों को भगाने वाला हो या बच्चों को मारने वाला, दोनों ही जीवन के खिलाफ हैं.” अमेरिका में लगभग 5 करोड़ 20 लाख कैथोलिक रहते हैं, जो एक रूढ़िवादी झुकाव वाला निर्वाचन क्षेत्र है जिसका पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन जैसे कई प्रमुख राज्यों में अच्छी संख्या है.
दक्षिण पूर्व एशिया और ओशिनिया में 12 दिवसीय दौरे के बाद शुक्रवार को अपने बयान में फ्रांसिस ने गाजा में इजरायल के युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते की दिशा में प्रगति की कमी पर भी अफसोस जताया. पोप फ्रांसिस ने पत्रकारों से कहा, “मुझे ऐसा कहने के लिए क्षमा करें, लेकिन मुझे शांति की दिशा में कोई प्रगति होती नहीं दिख रही है.” उन्होंने कहा कि इस सप्ताह एक स्कूल पर इजरायली हमले में मारे गए फिलिस्तीनी बच्चे काफी “बदसूरत” था.
Tags: Donald Trump, Kamala Harris, Pope Francis, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 21:23 IST