डोनाल्ड ट्रंप के शपथ पर मंडराया आसमानी खतरा! रोनाल्ड रीगन से खास कनेक्शन

Must Read

Last Updated:January 17, 2025, 23:27 IST

Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को इंडोर में शिफ्ट किया जा रहा है और अगर ऐसा होता है तो इंडोर में शफथ लेने वाले ट्रंप दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इससे पहले रोनाल्ड रीगन के साथ ऐसा हो चुका है.

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. (एपी)

वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही एक बड़ा संकट सामने आ गया है. दरअसल, अमेरिका में इतनी खतरनाक ठंड हो रही है कि सोमवार को होने वाले डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को इंडोर (अंदर) में आयोजित किया जा रहा है. सीएनएन ने शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी.

नेटवर्क के रिपोर्टरों ने एक्स पर बताया कि ट्रंप को यूएस कैपिटल रोटुंडा के अंदर शपथ दिलाई जाएगी. एक रिपोर्टर ने कहा कि उद्घाटन परेड वॉशिंगटन के कैपिटल वन स्पोर्ट्स एरीना के अंदर हो सकती है.  सीएनएन के अनुसार, यह कदम स्वास्थ्य और हाइपोथर्मिया की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

पिछली बार जब शपथ ग्रहण समारोह को इंडोर में किया गया था, वह पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के दूसरे कार्यकाल के लिए था. डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ट्रुथ सोशल पर कहा कि उन्होंने उद्घाटन को यूएस कैपिटल रोटुंडा के अंदर ले जाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, “हम इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लाइव देखने और राष्ट्रपति परेड की मेजबानी के लिए सोमवार को कैपिटल वन एरेना खोलेंगे. मैं अपने शपथ ग्रहण के बाद कैपिटल वन में भीड़ में शामिल होऊंगा.”

ट्रम्प ने अपने पोस्ट में कहा कि अन्य सभी कार्यक्रम वैसे ही रहेंगे, जिनमें कैपिटल वन एरेना में रविवार को दोपहर 3 बजे के लिए निर्धारित विजय रैली भी शामिल है. वहीं, व्यक्ति ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि आयोजक प्रतिकूल मौसम और बर्फीली हवाएं चलने की वजह से बंद जगह पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने पर चर्चा कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि हर बार शपथ ग्रहण समारोह के समय प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थिति में एक विकल्प के तौर पर रोटुंडा को तैयार रखा जाता है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए संसद की संयुक्त समिति ट्रंप से चर्चा करने के बाद अंतिम फैसला लेगी.

homeworld

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ पर मंडराया आसमानी खतरा! रोनाल्ड रीगन से खास कनेक्शन

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -