अमेरिका में लग गई इमरजेंसी, बॉर्डर पर तैनात होगी US आर्मी, ट्रंप के इस फैसले का भारत पर क्या असर

0
7
अमेरिका में लग गई इमरजेंसी, बॉर्डर पर तैनात होगी US आर्मी, ट्रंप के इस फैसले का भारत पर क्या असर

Last Updated:January 21, 2025, 14:03 IST

Donald Trump Emergency US: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालते ही अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की और अवैध प्रवासियों को रोकने के कड़े कदम उठाए. उन्होंने जन्म से नागरिकता के अधिकार को ख…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया है. (Reuters/AP)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी है. उन्होंने ऐलान किया कि मैक्सिको की सीमा पर अमेरिकी सेना भेजी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने अमेरिका में जन्म से मिलने वाली नागरिकता के अधिकार को खत्म करने की मांग की है. इन आदेशों पर हस्ताक्षर के बाद ट्रंप ने ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा फैसला है. हालांकि जन्म से मिलने वाली नागरिकता को खत्म करने की ट्रंप की कोशिश को कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.  जन्म से मिलने वाली नागरिकता अगर खत्म होती है तो भारतीयों पर भी इसका असर होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे माना है और कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा आधार है.’ एक अन्य कार्यकारी आदेश में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की गई. ट्रंप ने कहा, ‘मुझे उन लोगों से कोई दिक्कत नहीं जो कानूनी रूप से वीजा लेकर अमेरिका में आते हैं. मुझे यह अच्छा लगता है. हमें लोगों की जरूरत है और मैं इससे बिल्कुल सहमत हूं.’ इससे पहले शपथ लेने के बाद उन्होंने भाषण में कहा कि हम अमेरिका पर होने वाले विनाशकारी आक्रमण को रोकेंगे.

अवैध अप्रवासियों को भेजेंगे वापस
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे को दोहराते हुए कहा कि हम अवैध अप्रवासियों को तुरंत रोक देंगे. उन्होंने कहा, ‘हम लाखों-करोड़ों क्रिमिनल एलियंस को उसी जगह वापस भेजेंगे जहां से वह आए हैं.’ व्हाइट हाउस की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी अन्ना केली ने पहले घोषणा की थी कि ट्रंप प्रशासन देश में शरण देने की प्रथा को खत्म कर देंगे. ट्रंप के प्रमुख सलाहकार और कट्टर इमीग्रेशन विरोधी स्टीफन मिलर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अमेरिका में घुसने की चाहत रखने वाले सभी अवैध विदेशियों को अब वापस लौट जाना चाहिए. बिना इजाजत यूएस में आने वाले किसी भी व्यक्ति को वापस भेजा जाएगा.’

भारतीयों पर होगा सीधा असर
अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए ट्रंप ने जो फैसला लिया है उसका असर भारतीयों पर भी पड़ेगा. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 725,000 अवैध भारतीयों के अमेरिका में होने का अनुमान है. अमेरिका में बिना दस्तावेज के घुसने वालों में भारतीय तीसरा सबसे बड़ा ग्रुप हैं. लाखों अवैध प्रवासियों में भारतीय भी एक बड़ा हिस्सा होंगे. कई भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका में गए हैं. वहीं कई ऐसे हैं जिनका वीजा खत्म हो चुका है और वे अभी भी अमेरिका में ही हैं. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को देश से निकालना ट्रंप के लिए मुश्किल और खर्चीला कदम हो सकता है.

homeworld

अमेरिका में लग गई इमरजेंसी, बॉर्डर पर तैनात होगी US आर्मी

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here