वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई लगती है. हश मनी मामले में जज ने डोनाल्ड ट्रम्प की हश मनी केस की सजा को खारिज करने की मांग को ही खारिज कर दिया है. जज ने फैसले में कहा है कि स्कैंडल को छुपाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई और इसलिए डोनाल्ड ट्रम्प की सजा बरकरार रहनी चाहिए. उन्होंने ट्रंप की ओऱ से इस तर्क को खारिज कर दिया कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को आधार मानें तो उनके केस में दिया गया फैसला रद्द हो जाता है.
प्रेजिडेंट के तौर पर काम करना होगा मुश्किल, इस तर्क को जज ने किया खारिज…
ट्रम्प की ओर से कहा तर्क दिया गया कि राष्ट्रपति पद के दौरान उन पर यह मामला लटका रहने से उनके काम काज में बतौर प्रेजिडेंट दिक्कतें आएंगी. उन्हें 26 नवंबर को सजा सुनाई जानी थी, लेकिन 5 नवंबर के चुनाव में ट्रम्प ने दिलचस्प चुनावी दौड़ में डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराने के बाद जस्टिस जुआन मर्चन ने इस फैसले को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया था. 41 पन्नों के फैसले में जस्टिस जुआन मर्चन ने कहा कि ‘बिजनेस रिकॉर्ड को गलत साबित करने के ट्रंप के पूर्व के कृत्यों से उनके अब के अधिकार और कामकाजय में कोई दखलंदाजी नहीं होती है.’
क्या कदम उठाएंगे ट्रंप…
ट्रंप के वकीलों की ओर से इस पर कुछ नहीं कहा गया. डोनाल्ड ट्रंप पर न्यूयॉर्क हश मनी मामला के अलावा क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट केस और चुनाव में हस्तक्षेप केस जैसे गंभीर आरोप हैं. चुनाव परिणाम के बाद से उन्हें इन मामलों में सजा से छूट मिली हुई थी. माना जा रहा था कि ये नतीजे उनके पक्ष में होने से उन्हें रा्हत मिलेगी. मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ट्रायल डिवीजन के पूर्व प्रमुख करेन फ्रीडमैन एग्निफिलो ने कहा भी था, अगर ट्रंप जीते तो सभी आपराधिक मामलों को अलविदा कह देंगे. फ्रीडमैन ने कहा था, राष्ट्रपति की जीत उनके लिए ‘जेल से मुक्त होने का कार्ड’ के रूप में काम करेगी.
क्या है यह पूरा हश मनी केस
यह मामला डोनाल्ड ट्रम्प के पूर्व वकील माइकल कोहेन द्वारा अडल्ट फिल्म एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स को दिए गए 130,000 डॉलर के भुगतान से का है. यह भुगतान 2016 के चुनाव से पहले किया गया था. ट्रम्प के साथ एक दशक पहले के संबंध पर चुप्पी साधने के लिए किया गया था जिसे उन्होंने नकार दिया है.
मैनहट्टन की एक जूरी ने ट्रम्प को इस साल मई में भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में दोषी पाया था. यह पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति – पूर्व या वर्तमान – को किसी आपराधिक अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था या उस पर आरोप लगाया गया था.
Tags: Donald Trump
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 07:51 IST
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News