वाशिंगटन. अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को खरीद का जुमला उछाल दिया है. मगर सबसे बड़ा सवाल है कि ग्रीनलैंड को खरीदने में अमेरिका को कितना खर्च आएगा. यह सवाल दुनिया के सबसे बड़े द्वीप के भू-राजनीतिक महत्व जितना ही जटिल है. ऐतिहासिक मिसालों को देखें तो 1946 में अमेरिका के राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने 10 करोड़ डॉलर में ग्रीनलैंड को खरीदने का प्रस्ताव रखा था. जो आज लगभग 1.3 अरब डॉलर के बराबर है. हालांकि इसका आज का मूल्यांकन बहुत अधिक है, जो द्वीप के रणनीतिक स्थान, अनछुए संसाधनों और आर्कटिक में बढ़ते महत्व को दर्शाता है.
इकोनॉमिस्ट और एक्सपर्ट्स ने सैकड़ों अरब से लेकर खरबों डॉलर तक के सट्टा अनुमान पेश किए हैं. ग्रीनलैंड की कीमत उसके दुर्लभ पृथ्वी खनिजों और संसाधन क्षमता के कारण 1.1 खरब डॉलर हो सकती है. अधिक गणनाओं में ग्रीनलैंड की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे के विकास की लागत को शामिल किया गया है. क्षेत्र को एकीकृत करने के लिए अमेरिका को खनन, ऊर्जा और सामाजिक सेवाओं में भारी निवेश करने की आवश्यकता होगी. इससे कीमत 1.5 खरब डॉलर या उससे अधिक हो सकती है, जिससे यह इतिहास में सबसे महंगे अधिग्रहणों में से एक बन जाएगा.
ग्रीनलैंड के लोगों को मुआवजा!
ग्रीनलैंड के 57,000 निवासियों के लिए मुआवजे का सवाल भी है. जो संभवतः संप्रभुता के किसी भी हस्तांतरण में अपनी बात कहने की मांग करेंगे. निवासियों को सीधे भुगतान की पेशकश करने का प्रस्ताव है. जो प्रति व्यक्ति 100,000 से 10 लाख डॉलर तक हो सकती है. इससे कुल लागत में 5.7 अरब से 57 अरब डॉलर बढ़ सकता है. हालांकि, वित्तीय लागत समीकरण का केवल एक हिस्सा है.
तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, दर्शन के लिए जुटे थे 4000 लोग, 6 लोगों की हुई मौत
ग्रीनलैंड हासिल करने में कई बाधाएं
ग्रीनलैंड को हासिल करने के किसी भी प्रयास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून, संधियों और महत्वपूर्ण कूटनीतिक बाधाओं को पार करना होगा. डेनमार्क और ग्रीनलैंड के नेताओं ने लगातार बिक्री के विचार को खारिज कर दिया है. इस मुद्दे पर मजबूर करने का कोई भी अमेरिकी प्रयास संभवतः नाटो भागीदारों सहित प्रमुख सहयोगियों के साथ अपने संबंधों को नुकसान पहुंचाएगा. इसके लिए काफी संभलकर और फूंक-फूंककर कदम उठाने होंगे.
Tags: America News, Donald Trump
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 23:35 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News