Last Updated:
America News: डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही सरकारी खर्च में कटौती की योजना बनाई और एलन मस्क ने इसे तेजी से लागू किया. कोर्ट ने USAID कर्मचारियों की याचिका खारिज कर दी. ट्रंप का प्लान सरकारी खर्च में दो ट्र…और पढ़ें
ट्रंप को खुली छूट मिल गई है. (File Photo)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने सरकारी खर्च में कटौती की योजना बनाई.
- कोर्ट ने USAID कर्मचारियों की याचिका खारिज की.
- जल्द हजारों USAID कर्मचारियों की नौकरी जाएगी.
नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालने के एक महीने बाद ही अमेरिका में बड़ा खेल कर दिया है. चुनाव जीतने से पहले ही ट्रंप ने साफ कर दिया था कि सरकारी खर्च में भारी कटौती की जाएगी. ऐसा करने के लिए सरकारी कर्मचारियों को बड़ी संख्या में हटाया जा सकता है. सत्ता में आते ही ट्रंप के डिपार्टमेंट ऑफ कवर्नेमेंट एफिशिएंसी मंत्री यानी DOGE के मुखिया एलन मस्क ने इसपर तेजी से काम शुरू किया. अब ट्रंप के इस एजेंडे पर अमेरिका की कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है.अमेरिका और दुनिया भर में हजारों USAID कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की दिशा में यू.एस. डिस्ट्रिक्ट जज कार्ल निकोल्स ने शुक्रिवार को फैसला सुनाया.
जज ने यह साफ कर दिया है कि USAID के एक छोटे से हिस्से को छोड़कर बाकी सभी कर्मचारियों को पदों से हटाने के लिए ट्रंप सरकार आजाद है. कर्मचारियों द्वारा लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया गया है. 30 दिन के अंदर इन सभी यूएसएआईडी कर्मचारियों को वापस अमेरिका में लौटना होगा, जो इस वक्त विदेश में काम कर रहे हैं. कोर्ट में लगाई गई याचिका में ट्रंप प्रशासन द्वारा USAID को खत्म करने की संवैधानिकता को चुनौती दी गई थी. कहा गया कि किसी एजेंसी को खत्म करने के लिए कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की मंजूरी की आवश्यकता होगी. जज ने अपने फैसले में लिखा कि यह एजेंसी अभी भी मौजूद है. लिहाजा यूनियनों की चुनौती को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बजाय संघीय रोजगार कानूनों के तहत निपटाया जाना चाहिए.
एक तिहाई होगा सरकारी खर्च
यहां यह जानना भी जरूरी है कि एलन मस्क ने USAID को बंद करने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. उन्होंने USAID कार्यक्रमों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे के अनुरूप नहीं बताया था और दावा किया था कि इसका काम बेकार है. अमेरिकी का सालाना बजट 6.5 ट्रिलियन डॉलर का है. राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने एक रैली के दौरा कहा था कि वो सत्ता में आते ही सरकारी खर्च को 2 ट्रिलियन डॉलर तक कम कर देंगे. उनकी योजना एक तिहाई फिजूल खर्च को कम करने की है. ट्रंप ने यह जिम्मेदारी टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क को सौंपी थी.
February 22, 2025, 07:19 IST
USAID स्टाफ की जाएगी नौकरी, ट्रंप के प्लान पर कोर्ट बोलीं- रास्ता क्लियर
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News