कोई बात नहीं सुनता….सीजफायर पर झूठा दावा करने वाले ट्रंप क्‍यों फ्रस्‍टेट

Must Read

Last Updated:May 19, 2025, 20:38 IST

Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्‍तान के बीच युद्ध रुकवाने का झूठा वादा किया था. इस वक्‍त ट्रंप काफी हताश हैं. उनकी इस निराशा का कारण पुतिन और जेलेंस्की हैं. रूस और यूक्रेन के दोनों नेता उनकी बात …और पढ़ें

डोनाल्‍ड ट्रंप की हताशा सामने आई. (News18)

हाइलाइट्स

  • डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में असफल रहे.
  • पुतिन और जेलेंस्की ट्रंप की बात नहीं मान रहे हैं.
  • तुर्की में शांति वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला.

Donald Trump News: पाकिस्‍तान से युद्ध को रुकवाने का क्रेडिट लेने की जल्‍दबाजी में दिखे अमेरिका के राष्‍ट्रपति की फजीहत तो भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने तुरंत ही कर दी थी. अब उनकी फजीहत एक अन्‍य युद्ध के मोर्चे पर भी होती नजर आ रही है. 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने वाले ट्रंप ने जो बाइडेन पर रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं रुकवा पाने की तोहमत मढ़ दी थी. साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान उन्‍होंने कहा था कि वो जब सत्‍ता में आएंगे तो बिना देरी किए इस युद्ध को रुकवा देंगे. ऐसे में अब ना रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन उनकी बात मान रहे हैं और ना ही जेलेस्‍की पीछे हटने को तैयार हैं. वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि दोनों पक्ष का रुख देखते हुए डोनाल्‍ड ट्रंप इस वक्‍त काफी फ्रस्‍टेट यानी निराश हैं.

वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने क्‍या कहा?

ट्रंप आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ अलग-अलग फोन कॉल करेंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रम्प दोनों पक्षों से थक चुके हैं और उनकी हताशा बढ़ रही है. ट्रम्प ने पहले यह कहते हुए जेलेंस्की की आलोचना की कि उन्होंने यूक्रेन को दी गई सहायता को बर्बाद कर दिया. बाद में कहा गया कि ट्रंप पुतिन के साथ शांति वार्ता को महत्वपूर्ण मानते हैं. हालांकि यह भी साफ किया गया कि पुतिन के सीधे बातचीत में मौजूद नहीं रहने ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ट्रम्प का लक्ष्य युद्धविराम और शांति समझौते की दिशा में प्रोग्रेस को आगे बढ़ाना है.

तुर्की में शांति-वार्ता का नहीं निकला नतीजा

रूस और यूक्रेन के बीच इस सप्ताह इस्तांबुल में तीन साल बाद पहली बार सीधे तौर पर शांति वार्ता हुई, लेकिन कोई बड़ा परिणाम नहीं निकला. तुर्की द्वारा आयोजित इस बातचीत में दोनों पक्षों ने 1000-1000 युद्धबंदियों की अदला-बदली पर सहमति जताई. हालांकि, रूस ने यूक्रेन से चार क्षेत्रों से सैन्य वापसी की मांग की, जिसे यूक्रेन ने अस्वीकार्य बताया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बातचीत को प्रोत्साहित किया, लेकिन पुतिन के साथ उनकी मुलाकात के बिना इस मामले के आगे बढ़ने की उम्मीद कम है. यूक्रेन 30 दिन के युद्धविराम पर जोर दे रहा है, जबकि रूस इसे खारिज कर रहा है.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

कोई बात नहीं सुनता….सीजफायर पर झूठा दावा करने वाले ट्रंप क्‍यों फ्रस्‍टेट

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -