मंत्री बने भी नहीं, पहले ही ‘फंसे’ मस्‍क, पुतिन संग पका रहे थे खिचड़ी?

spot_img

Must Read

Elon Musk News: डोनाल्‍ड ट्रंप भले ही अगले साल 20 जनवरी को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लें लेकिन उनके नए दोस्‍त एलन मस्‍क सरकार में शामिल होने से पहले ही फंसते नजर आ रहे हैं. लगातार रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि स्‍पेस एक्‍स के मालिक मस्‍क ने रूस के अधिकारियों और खुद व्‍लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. ट्रंप ने मस्‍क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की अहम जिम्‍मेदारी अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान सौंपी है. ऐसे में एक सरकारी पद पर बैठने जा रहे शख्‍स द्वारा रूस से मेल-मिलाव पर जो बाइडेन की पार्टी के सिनेटर्स के कान भी खड़े हो गए हैं. इस वक्‍त अमेरिका और रूस एक दूसरे के जानी दुश्‍मन हैं.

यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका ने व्‍लादिमीर पुतिन और उनके देश पर प्रतिबंधों को झड़ी लगा दी है. ऐसे में अब मस्‍क की पुतिन से अक्‍टूबर में हुई कथित बात चर्चा का विषय बनी हुई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने शुक्रवार को एलन मस्क द्वारा व्लादिमीर पुतिन सहित रूसी अधिकारियों के साथ कई बार बातचीत करने की रिपोर्ट की नेशनल सिक्‍योरिटी के आधार पर पेंटागन और लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों से जांच की मांग की है. सीनेटर जीन शाहीन और जैक रीड ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड और पेंटागन के महानिरीक्षक से कहा कि अक्टूबर में रूसी अधिकारियों के साथ एलन मस्‍क की बातचीत की रिपोर्ट की जांच बैठाई जाए.

अभी भी बाइडेन के पास है सत्‍ता
सांसदों ने शुक्रवार को लिखे एक संयुक्त पत्र में कहा, “एक कुख्‍यात अमेरिकी विरोधी और अमेरिकी सरकार के अरबों डॉलर के लाभार्थी मस्क के बीच ये संबंध चिंता का विषय है. पिछले महीने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के बाद से कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने पुतिन के साथ मस्क के संपर्क की जांच की मांग की. अमेरिका में इस वक्‍त सत्‍ता अभी भी डेमोक्रैट्स के पास है. डोनाल्‍ड ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ऐसे में हैरानी नहीं होगी कि मस्‍क के खिलाफ किसी प्रकार की जांच का आदेश दे दिया जाए. रिपब्लिकन ट्रंप प्रशासन के तहत एलन मस्‍क को वाइट हाउस में बड़ी जिम्‍मेदारी मिलने वाली है. अब देखना होगा कि यह मामला कितना आगे जाता है.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 12:11 IST

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -