रूस से अकेले लड़ पाओगे! ट्रंप ने ब्रिटिश PM की लगा दी क्लास, यूक्रेन को सुरक्षा देने से किया मन

Must Read

Donald Trump-Keir Starmer Meeting : डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की यूक्रेन को लेकर बदली विदेश नीति ने यूरोपीय देशों को चिंता में डाल दिया है. डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव से यूक्रेन का अपाहिज होना बिल्कुल तय है. जहां एक ओर यूरोपीय नेता लगातार डोनाल्ड ट्रंप को मनाने की कोशिश में लगे हैं, वहीं ट्रंप ने इस वक्त उन्हें कोई भाव नहीं दे रहे.

व्हाइट हाउस ब्रिटिश पीएम की लगा दी क्लास

अमेरिका के व्हाइट हाउस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने जब यूक्रेन को लेकर सुरक्षा की गारंटी मांगी तो डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे दो टूक लिहाज में पूछ लिया, ‘क्या आप अकेले रूस को हरा पाएंगे?’ मीडिया से बातचीत करने के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की रूस के हमले का मुकाबला करने की क्षमता को लेकर सवाल किया तो ब्रिटिश पीएम के होश उड़ गए.

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “उन्हें मदद की जरूरत है, मैं हमेशा ब्रिटेन के साथ रहूंगा, ठीक है? लेकिन उन्हें मदद की जरूरत नहीं है.” वहीं, ट्रंप ने यूक्रेन के लिए अमेरिका के सुरक्षा सहयोग मांगने की बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. हालांकि, इस दौरान ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति को लुभाने के लिए उनके तारीफों के पुल भी बांधे. लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया.

ब्रिटिश पीएम के साथ ट्रंप ने की बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम से व्हाइट हाउस में मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आपने पिछले कुल सालों में बहुत अच्छा काम किया.” इसपर जबाव में स्टार्मर ने कहा, “हां, हमने किया है, मुझे अपने देश पर गर्व है और हम अपने देशों के बीच एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं. यही कारण है कि यह समृद्धि और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा गठबंधनहै.” लेकिन इस बीच ट्रंप ने अपना एक सवाल दाग दिया और ब्रिटिश पीएम से पूछा, “क्या आप अकेले रूस का मुकाबला कर सकते हैं?” इस सवाल के बाद दोनों नेता हंस पड़े.

पीएम स्टार्मर ने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फिर से हमला करने से रोकने का सिर्फ एक तरीका यह है कि अमेरिका सुरक्षा की गारंटी दे. लेकिन ट्रंप ने उनकी मांग को तुरंत ही खारिज कर दिया और किसी भी अमेरिकी सैन्य प्रतिबद्धता की मांग को नकार दिया.

यह भी पढे़ंः अमेरिका में गृह युद्ध, तबाही से लेकर एलियन के हमले तक, टाइम ट्रैवलर की 2025 को लेकर 5 भविष्यवाणियों से मची सनसनी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -