ट्रंप ने अमेरिका के बड़े ‘दुश्‍मन’ जिनपिंग को लगाया फोन, क्‍या हुई बात?

Must Read

Last Updated:January 17, 2025, 21:28 IST

Donald Trump News: डोनाल्‍ड ट्रंप सोमवार को अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्‍होंने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को फोन किया. ट्रंप ने बताया कि जिनपिंग से उनकी बहुत अच्‍छी बात हुई है.

डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की है.

वॉशिंगटन. दुनिया इस वक्‍त बदलाव की दहलीज पर है. इजरायल-हमास और रूस-यूक्रन युद्ध से त्रस्‍त मानव समाज राहत तलाश रहा है. पश्चिम एशिया से अच्‍छी खबर आई है, लेकिन मॉस्‍को और कीव के बीच अभी भी युद्ध जारी है. इन सबके बीच अमेरिका में महत्‍वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है. जो बाइडन की विदाई हो चुकी है और डोनाल्‍ड ट्रंप एक फिर से अमेरिका के राष्‍ट्रपति का पद संभालने जा रहे हैं. शपथ से पहले ही उन्‍होंने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनसे दुनियाभर में उथल-पुथल मची हुई है. आशंकाओं के बादल छाए हुए हैं. इस बीच, डोनाल्‍ड ट्रंप ने अप्रत्‍याशित तरीके से चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात कही है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने कभी चीन को सबसे बड़ा दुश्‍मन बताया था. इसके आलवा ट्रेड को लेकर भी बीजिंग पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की है. उनका कहना है कि उनकी बातचीत काफी अच्‍छी रही. यह कॉल अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से महज कुछ दिनों पहले किया गया है. ट्रंप ने कहा, ‘मैंने अभी-अभी चीन के चेयरमैन शी जिनपिंग से बात की.’ ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्‍ट शेयर कर यह जानकारी दी है. उन्‍होंने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम मिलकर कई समस्याओं का समाधान करेंगे. हम तुरंत इसकी शुरुआत करेंगे.’ ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार, फेंटानिल, टिकटॉक और अन्य विषयों पर चर्चा की और यह कॉल दोनों देशों के लिए बहुत अच्छी रही.

क्‍या बोले ट्रंप?
डोनाल्‍ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा, ‘राष्ट्रपति शी और मैं दुनिया को अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.’ इससे पहले चीन की स्‍टेट मीडिया ने फोन कॉल की रिपोर्ट दी थी, लेकिन चर्चा के विवरण का खुलासा नहीं किया. यह बातचीत तब हुई जब चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि शी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. इसके बजाय उपराष्ट्रपति हान झेंग वाशिंगटन में समारोह में शी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे.

शी जिनपिंग ने दी थी बधाई
चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने नवंबर में ट्रंप के फिर से चुनाव जीतने के बाद उन्हें बधाई संदेश भेजा था. इसमें उन्‍होंने कहा था कि अमेरिका और चीन सहयोग से लाभान्वित होते हैं और टकराव से नुकसान उठाते हैं.’ शी जिनपिंग ने आशा व्यक्त की कि दोनों देश एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठा सकें. फिर चुनाव के बाद एनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान शी के साथ बहुत अच्छी समझ बनाई थी.

homeworld

ट्रंप ने अमेरिका के बड़े ‘दुश्‍मन’ जिनपिंग को लगाया फोन, क्‍या हुई बात?

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -