Last Updated:May 15, 2025, 22:38 IST
India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के सीजफायर को लेकर अपना बयान फिर से पलट दिया है. उन्होंने कहा कि मैंनें दोनों देशों में कोई मध्यस्थका नहीं कराई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता नहीं कराई. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता नहीं कराई.
- ट्रंप ने पहले दावा किया था कि सीजफायर कराने में उनका योगदान है.
- हालांकि, भारत ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम के लिए अपील की थी.
दोहा. भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बयान दिया है. अपने पहले किए दावों से उन्होंने पलटी मार ली है और अब भारत के सुर में सुर मिला रहे हैं. ट्रंप ने गुरुवार को भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में मध्यस्थता के अपने पहले किए गए दावे से पीछे हटते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने दोनों देशों को शांत करने में ‘मदद’ की है. डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में इतना जरूर कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच उत्पन्न हो रहे हालात को शांत करने में अहम भूमिका निभाई.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं यह नहीं कहना चाहता कि मैंने ही यह किया, लेकिन मैं कह सकता हूं कि मैंने इस समस्या को शांत करने में जरूर मदद की. पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो रहे थे और अचानक सब कुछ शांत हो गया. मुझे उम्मीद है कि जब मैं यहां से जाऊं, तो दो दिन बाद यह फिर से न बिगड़े.”
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों से व्यापार को बढ़ावा देने की बात की. उन्होंने कहा, “हमने उनसे कहा, चलिए व्यापार करते हैं, लड़ाई नहीं. पाकिस्तान इस बात से खुश था, भारत भी खुश था और मुझे लगता है कि अब सब कुछ सही दिशा में जा रहा है.”
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत और पाकिस्तान “लगभग 1000 साल से लड़ते आ रहे हैं”. उन्होंने कहा, “चलिए इसे सुलझाते हैं, लेकिन यह एक कठिन काम है. वे बहुत समय से लड़ते आ रहे हैं और यह स्थिति वास्तव में नियंत्रण से बाहर जा रही थी.”
ट्रंप ने पहले 10 मई को और फिर 12 और 13 मई को दावा किया था कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘परमाणु संघर्ष’ को रोक दिया तथा दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से कहा कि अगर वे शत्रुता समाप्त कर दें तो अमेरिका उनके साथ ‘बहुत सारा व्यापार’ करेगा. दरअसल, भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले काबदला लेने के लिए 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान दोनों में जंग जैसी नौबत बन गई थी.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News