Last Updated:May 10, 2025, 03:25 IST
America on India Pakistan War: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. अब पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक किए जा रहे हैं. ट्रंप ने तनाव कम करने की इच्छा जताई. अमेरिका के विदेश मंत…और पढ़ें
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. (News18)
नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो बिलबिलाया पाकिस्तान ड्रोन हमलों पर उतारू हो गया. जिसके बाद भारत की तरफ से भी पाकिस्तान की सरजमी पर ड्रोन अटैक किए गए. बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आया है. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रम्प ने दोनों देशों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द तनाव को कम किया जाए. लेविट ने कहा कि ट्रम्प दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध रखते हैं और विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों पक्षों के साथ निरंतर संपर्क में हैं.
रुबियो ने 8 मई को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से अलग-अलग बातचीत की थी. इस दौरान तनाव कम करने और पाकिस्तान से आतंकी समूहों का समर्थन बंद करने की मांग की थी. जयशंकर ने रुबियो को स्पष्ट किया कि भारत पाकिस्तान के किसी भी उकसावे का कड़ा जवाब देगा. यह स्थिति भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दिखाती है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को नष्ट कर दिया. फिर भारत ने UNSC के 13 सदस्य देशों को ब्रीफिंग देकर अपनी कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ केंद्रित करार दिया.
पाकिस्तान की सरकार और सेना के बयानों में विरोधाभास
उधर पाकिस्तान का स्टैंड केवल भारत के कदम को संप्रभुता का उल्लंघन बताना ही रहा. पाकिस्तान की सेना और सरकार के विरोधी बयानों ने भी उनकी पोल खोल दी. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ शांति की अपील करते रह गए और सेना ने भारत पर ड्रोन अटैक कर दिया. ट्रम्प का यह बयान उनके पहले कार्यकाल से अलग है. तब उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की थी. हालांकि भारत ने इसे खारिज कर दिया था. इस बार रुबियो की सक्रियता और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कश्मीर पर कहा कि यह अमेरिका का मसला नहीं है.
यह हमारा मसला नहीं: जेडी वेंस
एक दिन पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में मूल रूप से हमारा कोई काम नहीं है, हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जो कर सकते हैं वह यह है कि इन लोगों को थोड़ा तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करें, लेकिन हम युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. इसमें मूल रूप से हमारा कोई काम नहीं है. ‘दिस इज नन ऑफ ऑर बिजनेस’.

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News