नई दिल्ली. डोनाडल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में अगले साल जनवरी में कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले भारतीय मूल के अमेरिकी कश्यप उर्फ काश पटेल एकाएक चर्चा में आ गए हैं. ट्रंप के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए पहचाने जाने वाले इस पूर्व गुजराती के लिए कहा जा रहा है कि वो अमेरिका के अगले सीआईए चीफ बन सकते हैं. सीआईए अमेरिका की वो खुफिया एजेंसी है, जिसने लादेन जैसे आतंकी को सीक्रेट ऑपरेशन की मदद से पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था. अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर कौन हैं काश पटेल, जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. चलिए हम आपको उनके बारे में विस्तार में बताते हैं.
मूल रूप से गुजरात से ताल्लुक रखने वाले काश पटेल के माता-पिता युगांडा में पले-बढ़े. पिता 1970 के दशक में अमेरिका चले गए थे. साल 1980 में काश पटेल का जन्म न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ. नस्लवाद विरोधी माने जाने वाले काश कानून ने कानून की पढ़ाई की. इससे पहले वो ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन फैकल्टी ऑफ लॉज से अंतरराष्ट्रीय कानून में सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुके हैं. काश पटेल ने कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया. इससे पहले राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक के रूप में भी वो काम कर चुके हैं.
ट्रंप के लिए ISIS-बगदादी का किया खात्मा
डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान भी काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई थी. वो पहले ISIS, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे अल-कायदा नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। बस यहीं से काश पटेल ट्रंप की नजरों में आ गए. उन्होंने अमेरिकी बंधकों को वापस स्वदेश लाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ वकील के रूप में भी काम किया था.
तैयार हो जाओ काश…
एक सार्वजनिक वकील के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद काश पटेल ने राज्य और संघीय अदालतों में हत्या, नार्को-तस्करी जैसे केस लड़े. द अटलांटिक न्यूज की रिपोर्ट में काश पटेल को बताया गया है कि वो डोनाल्ड ट्रम्प के लिए कुछ भी कर सकते हैं. दावा किया गया कि ट्रम्प ने अपने प्रशासन के अंतिम हफ्तों में पटेल को सीआईए का उप निदेशक नियुक्त करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. पिछले साल युवा रिपब्लिकन के एक समारोह में ट्रम्प ने पटेल के लिए एक संदेश दिया था कि “तैयार हो जाओ, काश. तैयार हो जाओ”.
Tags: America News, Donald Trump, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 07:22 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News