Last Updated:January 21, 2025, 17:17 IST
Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति का पद संभालते ही कई अहम फैसले किए, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी एक आदेश शामिल है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा के एक आदेश को रद्द कर दिया है. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का नाम ‘माउंट मैकिन्ले’ रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसका नाम ‘डेनाली’ रखा था जिसे 47वें प्रेसिडेंट ने बदल दिया. हालांकि, सोमवार को हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार, आस-पास के राष्ट्रीय उद्यान को ‘डेनाली राष्ट्रीय उद्यान और संरक्षित क्षेत्र’ कहा जाता रहेगा.
सोमवार को अपने उद्घाटन भाषण के दौरान इस फैसले के बारे में ट्रंप ने कहा, “हम एक महान राष्ट्रपति विलियम मैकिनली का नाम इस शिखर पर दर्ज करेंगे, जहां इसे होना चाहिए.” एग्जीक्यूटिव ऑर्डर का समर्थन अलास्का की रिपब्लिकन सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की ने किया, जिन्होंने नाम परिवर्तन को आधिकारिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ऑर्डर में कहा गया, “यह आदेश हमारे महान राष्ट्र की खातिर अपना जीवन देने वाले विलियम मैकिनली को सम्मानित करता है. यह अमेरिका के हितों की रक्षा करने और सभी अमेरिकियों के लिए प्रचुर धन अर्जित करने की उनकी ऐतिहासिक विरासत को कर्तव्यपूर्वक मान्यता देता है. इस आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर, आंतरिक सचिव ‘माउंट मैकिनली’ नाम को पुनः स्थापित करेंगे.”
आदेश के मुताबिक, “सचिव बाद में माउंट मैकिनली का नाम बदलने और उसे बहाल करने के लिए भौगोलिक नाम सूचना प्रणाली (जीएनआईएस) को अपडेट करेंगे.” संयुक्त राज्य अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैकिनली ने कभी अलास्का का दौरा नहीं किया या उनका इस पर्वत से कोई सीधा संबंध नहीं था, जिसका नाम 1917 में उनके सम्मान में रखा गया था.
2015 में, ओबामा ने आधिकारिक तौर पर इस पर्वत का नाम बदलकर ‘डेनाली’ कर दिया, जो अलास्का के मूल निवासियों द्वारा सदियों से इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है और कोयुकॉन अथाबास्कन भाषा में इसका अनुवाद “द हाई वन” होता है.
20,000 फीट से अधिक ऊंचा यह पर्वत अलास्का के मूल निवासियों के लिए सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व रखता है. ट्रंप के फैसले की आलोचना भी हो रही है. खासकर पर्यावरण और सांस्कृतिक समूहों के बीच. सिएरा क्लब के भूमि संरक्षण कार्यक्रम के निदेशक एथन मैनुअल ने इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यह अलास्का के मूल निवासियों की दीर्घकालिक परंपराओं और कई अलास्कावासियों की प्राथमिकताओं की अवहेलना करता है.
मैनुअल ने कहा, “कोयुकॉन के लोग सदियों से इस पर्वत को ‘डेनाली’ के नाम से जानते हैं, और यहां तक कि राज्य के निर्वाचित अधिकारी भी इसका नाम बदलने के इस प्रयास का विरोध करते हैं. यह स्पष्ट है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोगों की चिंताओं को संबोधित करने की तुलना में संस्कृति युद्ध के स्टंट में अधिक रुचि रखते हैं.”
January 21, 2025, 17:17 IST
बराक ओबामा का वो ऑर्डर जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही कैंसिल कर दिया
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News