Agency:News18Hindi
Last Updated:February 20, 2025, 10:27 IST
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को नाकाम, अलोकप्रिय और तानाशाह बताया, जिससे रूस गदगद हो गया. जेलेंस्की ने इसे रूसी दुष्प्रचार करार दिया. एलन मस्क ने भी उन पर निशाना साधा. फ्रांस समेत कई…और पढ़ें
ट्रंप ने जेलेंस्की पर निशाना साधा.
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह बताया जिससे रूस खुश है
- एलन मस्क ने भी जेलेंस्की पर निशाना साधा
- फ्रांस समेत कई देशों ने ट्रंप की टिप्पणियों को अजीब बताया
मॉस्को: रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करने से जुड़ी बातचीत चल रही है. लेकिन असल जुबानी जंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच चल रही है. ट्रंप ने दावा किया है कि जेलेंस्की नाकाम, अलोकप्रिय और अवैध रूप से सत्ता में हैं. ट्रंप ने जेलेंस्की को मामूली रूप से सफल कॉमेडियन बताया. इसके अलावा ट्रंप जेलेंस्की को ही 2022 में रूस के आक्रमण के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. यह वही भाषा है जो अब तक रूस बोलता आया है. ट्रंप के बयानों को देखकर रूस पूरी तरह गदगद है. बुधवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘चुनावों के बिना तानाशाह’ बताया. ट्रंप का यह बयान तुरंत रूसी मीडिया ने उठा लिया. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मंगलवार को सऊदी अरब में अमेरिका और रूस ने यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर बात की थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस पर विरोध जताया था और कहा था कि बिना यूक्रेन के कोई भी फैसला नहीं हो सकता.
इंटरनेशनल खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद जेलेंस्की ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप गलत सूचनाओं से घिरे हुए हैं. जेलेंस्की ने कहा, ‘अगर कोई मुझे हटाना चाहता है तो उसे यह काम अभी नहीं हो सकेगा.’ जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप रूस से आने वाले दुष्प्रचार से घिरे हैं और हमारे पास इसके सबूत हैं. युद्ध के शुरुआती दिनों में जेलेंस्की की लोकप्रियता चरम पर थी, लेकिन समय के साथ इसमें गिरावट आई. 2024 में चुनाव होने थे, लेकिन यूक्रेनी कानून के मुताबिक मार्शल लॉ के कारण मतदान नहीं हो सकता. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निष्पक्ष चुनाव कराना लगभग असंभव होगा, क्योंकि देश के कम से कम पांचवें हिस्से पर रूस का कब्जा है, लाखों यूक्रेनियन देश से बाहर हैं और हजारों लोग लड़ रहे हैं.
Zelensky cannot claim to represent the will of the people of Ukraine unless he restores freedom of the press and stops canceling elections!
— Elon Musk (@elonmusk) February 19, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News