अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने से पहले ही उनके कई फैसलों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. ट्रंप पहले से ही एक सेक्स स्कैंडल में आरोपी हैं. इस बीच उन्होंने अपनी सरकार के लिए कुछ लोगों को नामित किया है. नामित लोगों पर भी यौन दुराचार के आरोप लगे हैं. ऐसे में विवाद गहरा गया है. अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या ट्रंप द्वारा नामित इन लोगों की नियुक्ति को सीनेट की मंजूरी मिलेगी या नहीं. ताजा विवाद मैट गेट्ज की अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्ति को लेकर पैदा हुआ है.
इस बड़े पद के लिए नियुक्ति में मैट गेट्ज के अनुभव को लेकर पहले ही सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इनकी नियुक्ति पर अड़े हुए हैं. ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं और सीनेटरों ने गेट्ज की नियुक्ति को मंजूरी नहीं देने तक की बात कह दी है. ट्रंप की इस नियुक्ति को मंजूरी दिलाने के लिए सीनेट में कम से कम 51 सदस्यों का समर्थन होना चाहिए. कुल मिलाकर आने वाले समय में गेट्ज की नियुक्ति को लेकर सीनेट में जमकर विवाद होने की संभावना है. इस बीच डोनाल्ट ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी नजर में उनकी कैबिनेट में गेट्ज सबसे अहम व्यक्ति हैं. गेट्स जिस डिपार्टमेंट को हेड करने वाले हैं उनमें 40 से अधिक एजेंसियां और 1.15 लाख से अधिक लोग काम करते हैं.
सेक्स स्कैंडल में शामिल
गेट्ज पर यौन दुराचार और ड्रग के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ जांच चल रही है. उन्होंने ट्रंप के साथ चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि गेट्ज अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज करते हैं. उनपर नाबालिग लड़की के साथ सेक्स संबंध बनाने के आरोप हैं. वह इससे भी खारिज करते हैं. गेट्ज पर आरोप लगाने वाली दो महिलाओं के एक वकील ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी एक क्लाइंट ने यह दिखाया था कि सांसद एक नाबालिक के साथ सेक्स संबंध बना रहे हैं.
रक्षा मंत्री भी आरोपी
ट्रंप की अगली सरकार में अकेले गेट्ज नहीं हैं जिनपर इस तरह के आरोप लगे हैं. ट्रंप ने पीट हेगसेग को रक्षा मंत्री नामित किया है. पीट के खिलाफ भी 2017 में कथित यौन शोषण के आरोप लगे थे. फॉक्स न्यूज के पूर्व एंकर पीट ने हालांकि आरोपों को खारिज कर दिया था. बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उनके कैरेक्टर को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जुनियर को स्वास्थ्य मंत्री और तुलसी गबार्ड को खुफिया विभाग का निदेशक नियुक्त किया है. इन नियुक्तियों पर भी सवाल उठ रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 08:47 IST
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News